नगर पंचायत गोला पर डूडा बिभाग में कार्यरत कर्मियों द्वारा पी एम आवास दिलाने का चल रहा खेल

नगर पंचायत गोला के राहीवासियो में इस ब्यवस्था से भारी आक्रोश

 नगर पंचायत गोला पर डूडा बिभाग में कार्यरत कर्मियों द्वारा पी एम आवास दिलाने का चल रहा खेल

गोलाबाजार गोरखपुर देश के प्रधानमंत्री व सूबे के मुखिया का स्पष्ट निर्देश है कि सभी को आवास मुहैया कराया जाय।कोई भी पात्र ब्यक्ति आवास से बंचित न होने पाय।इस क्रम में जनपद के दक्षिणांचल में स्थित 19 वार्डो को समेटे जिले की दूसरे नम्बर की नगर पंचायत गोला पर डूडा बिभाग में कार्यरत कर्मियों का पी एम आवास में  बड़ा खेल चल रहा है। पात्र होते हुए ब्यक्ति को आवास  तब तक नही मिल सकता जब तक डूडा कर्मियों की उनके ऊपर मेहरवानी नही होगी।डूडा कर्मियों का आशिर्बाद लेने के लिए हर वार्डो में डूडा कर्मियों के चहेते लगे हुए है।
 
इस ब्यवस्था से लोगो भारी असन्तोष ब्याप्त है ।नगर वासियों का कहना है कि पी एम आवास योजना के अंतर्गत यदि आवास लेना है तो धन सरकार का होते हुए मेहरवानी डूडा कर्मियों का होना चाहिए ।नगर पंचायत गोला के डूडा कर्मियों के कार्य प्रणाली पर यक्ष प्रश्न खड़ा कर दिया है । आवास का फार्म वही कम्प्यूटर में फीड होगा जिस फार्म पर डूडा कर्मियों की मेहरवानी होगी।अन्यथा फार्म बंडल बांधकर ठंडे बस्ते में हमेशा के लिए पड़ जायेगा।
 
प्राप्त बिबरण के अनुसार  नगर पंचायत गोला  के सभी वार्डो में जरूरत मंद  पात्र ब्यक्तियो को शासन के निर्देशानुसार पी एम आवास मुहैया कराया जा रहा है।आवास फार्म फीडिंग व  जांच पड़ताल के लिए डूडा कर्मियों को लगाया गया है । यह डूडा कर्मी वार्ड के सभासदों द्वारा दिये गए फार्म को फीड कर जांच पड़ताल कर शासन द्वारा  आवास के लिए धन उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे है। लेकिन सभासदों के अतिरिक्त डूडा कर्मियों के चहेते वार्डो में लगे हुए है।
 
स्थिति इस कदर आ गयी है डूडा कर्मियों के चहेतों से अगर सम्पर्क हो गया गया तो डूडा कर्मियों की मेहरवानी बन जा रही है ।और उनका आवास स्वीकृत होकर धन खाते में आ जा रहा है ।अन्यथा आवास के लिए नगर पंचायत से लेकर सभासद के दरवाजे पर  चक्कर काटने के बाद भी आवास का सपना पूरा होना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। इस ब्यवस्था से आम जनों में भारी असन्तोष ब्याप्त है ।जब इस प्रकरण पर अधिशासी अधिकारी गोला से  जानने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल अनरीचेबल मिला। इस प्रकरण पर जब पी ओ डूडा से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नही उठा।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel