तहसील उतरौला में वकीलों ने अपर एसडीएम के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, विरोध प्रदर्शन:रुपया लेकर फाइल निस्तारण का लगाया आरोप,न्यालय में कार्य का कर रहे बहिष्कार
On

बलरामपुर बलरामपुर के तहसील उतरौला में वकीलों द्वारा अपर एसडीएम उतरौला के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। अपर एसडीएम उतरौला पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर नारे बाजी की है। वकीलों ने न्यालय बहिस्कार किया है।
मामला बलरामपुर तहसील उतरौला से संबंधित अपर एसडीएम का है, जहा पर वकीलों ने अपर एसडीएम के विरोध में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। वही अपर एसडीएम उतरौला राकेश कुमार जयंत के ऊपर रुपया लेकर ही फाईलों के निस्तारण करने का आरोप लगाया है।अपर एसडीएम उतरौला पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर नारे बाजी की है।
वकीलों ने गुरूवार को संघ भवन में एक बैठक कर अपर एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया है और वकीलों द्वारा लगातार उनके न्यायालय का कार्य बहिष्कार कर रहे है। वकीलों ने चेतावनी दी है कि उनके रवैए में सुधार न हुआ तो उनके न्यायालय पर कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। वही वकीलों ने अपर एसडीएम के भ्रष्टाचार की शिकायत जिलाधिकारी व राजस्व अधिकारियों से की है ।
मामले पर जानकारी देते हुए उतरौला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने बताया कि अपर एसडीएम उतरौला राकेश कुमार जयन्त उन्हीं फाइलों का निस्तारण करते हैं जिसमें काफी रकम उन्हें मिल जाती रही है। अपर एसडीएम उतरौला के इस भ्रष्टाचारी रवैए पर कई वकीलों ने समय समय पर विरोध किया लेकिन उनके रवैए में सुधार नहीं हुआ। वही कहा कि बीते मंगलवार को हनुमान जी का बड़ा मगल व भीषण गर्मी को देखते हुए वकीलों ने न्यायालय पर कार्य बहिष्कार किया था।
इसकी सूचना सभी न्यायालय के साथ अपर एसडीएम उतरौला को भेजी गई लेकिन अपर एसडीएम उतरौला वकीलों के प्रस्ताव को न मानते हुए न्यायालय पर न्यायिक कार्य किया। अपर एसडीएम उतरौला के इस रवैए के विरोध में अधिवक्ता संघ उतरौला के कार्यकारणी की बैठक गुरूवार को अध्यक्ष प्रहलाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। जिसमें अपर एसडीएम उतरौला के भ्रष्टाचार व वकीलों के प्रस्ताव का अनादर करने पर उनके न्यायालय पर कार्य बहिष्कार जारी रखा वकीलों ने उनके भ्रष्टाचार की सूचना जिलाधिकारी व राजस्व विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया और उनके खिलाफ जांच करके कार्यवाही की मांग की है।
मामले पर अपर एडीएम उतरौला राकेश कुमार जयंत बोले कि वकील हठधर्मिता पर आमादा है ।किसी भी मामले पर वादकारियों के लिये ग्राम पंचायत, सचिवालय में बैठकर वादकारियों को सुनकर आदेश पारित किया जाएगा।
मौजूद रहे
वही इस दौरान परशुराम यादव,सफीउल्ला खां,अब्दुल मोईद सिद्दीकी,मारकण्डेय मिश्रा,ओम प्रकाश श्रीवास्तव,आशीष कशौधन,राम चन्द्र जायसवाल,अखिलेश सिंह,अशोक कुमार दूबे,धर्मराज यादव,विजय श्रीवास्तव,बेनी माधव तिवारी,राम प्रताप चौधरी,राजन श्रीवास्तव,निजामुद्दीन अंसारी योगेश वर्मा,तुलसीराम यादव,दीपक श्रीवास्तव,राम शंकर मौर्य,नसीम अहमद,लालजी मिश्रा आदि मौजूद रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
05 Apr 2025 20:24:01
प्रयागराज। नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर विपक्षी दलों का विरोध जारी है. आम आदमी पार्टी के ओखला से...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List