पीआरडी जवान की तबीयत खराब होने से हुई मौत

पीआरडी जवान की तबीयत खराब होने से हुई मौत

अम्बेडकर नगर। जनपद के थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम नथमलपुर हेठरिया निवासी पीआरडी जवान श्याम बिहारी विश्वकर्मा पुत्र स्व० कोमल विश्वकर्मा उम्र लगभग 50 वर्ष की बीमारी के दौरान मृत्यु हो गई । मिली जानकारी अनुसार विगत कुछ दिन पहले पीआरडी जवान की तबीयत खराब हुई थी जिनका इलाज चल रहा था कुछ दिन पहले इलाज हेतु परिजन दिल्ली ले गए थे जहां पर उनकी मृत्यु हो गई ।
 
मृतक का शव आज घर पहुंचने पर घर में कोहराम मच गया परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के पास 5 लड़के हैं। घटना की जानकारी होने पर मौके पर भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मित्रसेन के साथ विनद्रेश,भीम आदि पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस   जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस 
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।