सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज में नौ हेल्थ बेलनेस सेन्टर का भवन न होने से किराए के भवन में चल रहा सेन्टर
On
उतरौला (बलरामपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज में नौ हेल्थ बेलनेस सेन्टर का भवन न होने से किराए के भवन में सेन्टर चल रहा है। शासन ने किराए के भवन में सेन्टर संचालित होने पर उसके लिए नये सरकारी भवन के निर्माण को मंजूरी दी है लेकिन निर्माण कार्य की लापरवाही से सेन्टर आज भी किराए के भवन में चल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज के ग्राम पंचायत बेल ई बुजुर्ग, लखमा, पचौथा, शिवपुर महन्त, गौर रमवापुर, कालिन्जर ग्रिन्ट, पटियाला ग्रिन्ट, अगया बुजुर्ग, कालू बनकट में हेल्थ बेलनेस सेन्टर संचालित करने के लिए सरकारी भवन नहीं थे।
मजबूरन विभाग ने ग्राम पंचायत में किराए का भवन लेकर बेलनेस सेन्टर का संचालन किया। इस भवन के लिए विभाग को पचासों हजार रुपए प्रतिमाह व्यय करना पड़ता रहा। इस किराए के भवन में एएनएम गर्भवती महिलाओं, बच्चों व ग्रामीणों का विभिन्न रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण करती रही और वही से विभागीय योजनाओं का संचालन करती रही। शासन ने विभागीय समस्या को देखते हुए भवन विहिन न्याय पंचायतों में सरकारी भवन बनाने की स्वीकृति देते हुए भवन निर्माण के लिए सरकारी धनराशि का आवंटन विभाग को कर दिया।
शासन से धन मिलने पर विभाग ने भवन निर्माण की निविदा जारी कर भवन निर्माण का ठेका दे दिया था लेकिन वर्षों बीतने के बाद भी भवन निर्माण पूरा नहीं हो सका। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से भवन निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। भवन निर्माण पूरा न होने पर एएनएम किराए के भवन में विभागीय गतिविधियां का संचालन करती है। इससे एक तरफ विभाग को पचासों हजार रूपए प्रतिमाह की धनराशि व्यय करनी पड़ती है वहीं भवन का निर्माण अधूरा पड़ा रहने से उसकी लागत बढ़ती जा रही है। सीएचसी अधीक्षक श्रीदत्तगंज डा मनीष कुमार ने बताया कि हेल्थ बेलनेस सेन्टर के अधूरे पड़े भवन के निर्माण पूरा कराने के लिए जिले के विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अब हाईकोर्ट जज पदोन्नति के लिए सुप्रीमकोर्ट की दौड़ लगाते हैं। कपिल सिब्बल।
28 Oct 2024 16:53:50
ब्यूरो प्रयागराज/ नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष और वरिष्ठ कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि...
अंतर्राष्ट्रीय
श्रीलंका ने 17 गिरफ्तार भारतीय मछुआरों को वापस भेजा
21 Oct 2024 17:31:10
International Desk श्रीलंका ने अपने जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार 17 भारतीय मछुआरों को वापस भेज दिया...
Comment List