आजसू पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन   

आजसू पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन   

लोहरदगा झारखंड:- प्रखंड कार्यालय में व्याप्त है भ्रष्टाचार आजसू पार्टी केंद्र द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के तहत कल लोहरदगा सदर प्रखंड एवं नगर में आजसू पार्टी के द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन किया गया। धरना प्रखंड मुख्यालय़ में संपन्न हुआ , धरना को संबोधित करते हुए केंद्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक स्वर्गीय कमल किशोर भगत जी की धर्मपत्नी श्रीमती नीरू शांति भगत ने कहा कि समस्त प्रखंडों में भ्रष्टाचार व्याप्त है गरीबों का सुनने वाला कोई नहीं है अगर अधिकारी अपनी कार्यशैली का बदलाव नहीं करते हैं तो आजसू पार्टी प्रखंड कार्यालय का घेराव करेगी। 
 
और जोरदार आंदोलन करेगी धरना को संबोधित करते हुए केंद्रीय महासचिव अंजू देवी ने कहा कि चाहे जमीन दाखिल खारिज का मामला हो मोटेशन का मामला हो एलपीसी का मामला हो पंजी टू में दर्ज जीरो प्लॉट की समस्या हो सभी समस्याओं से जनता त्रस्त है और बिना चढ़ावा चढ़ावे कोई कार्य नहीं होता, जिला संयोजक मंडली के मुख्य संयोजक कवलजीत सिंह ने कहा की चाँपानल है तो पानी नहीं है ,मनरेगा की स्थिति यह है कि कूप निर्माण की राशि अभी तक लाभुको को नहीं दी जा रही जबकि बरसात शुरू हो गई है ,केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल ने कहा की छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति हेतु जाति आय आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 
 
उसमें शीघ्रता लाई जाए और बैंकों को भी अपनी कार्यशैली में सुधार करना चाहिए ,केंद्रीय राजू गुप्ता ने कहा कि सभी किसानों को खाद एवं बीज की आपूर्ति समय पर किया जाए ताकि खेती किसान ढंग से कर सके ,केंद्रीय सचिव लाल गुडडू नाथ शाहदेव ने कहा कि प्रखंडों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है इसलिए बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ,जिला प्रधान महासचिव विलियम कुजूर ने कहा कि प्रखंड अंचल कार्यालय में पदाधिकारी एवं  कर्मचारियों की उपस्थिति दिनभर सुनिश्चित की जाए,नगर कार्यकारी अध्यक्ष कौशिक राज मेहता पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि आप आम जनों के सेवा के लिए हैं। 
 
यह नही कि अपनी सेवा लेने के लिए आप जनता को परेशान न करे,आपको इस हल्ला बोल कार्यक्रम के माध्यम से चेतावनी हैं कि हम जनमानस आपके पास कुछ कागजी कार्य करने के लिए आते हैं तो उसे आप ज्यादा घूमाने का काम ना करें, महिला नगर अध्यक्ष रूपा देवी ने कहा कि सरकारी योजनाओं में झारखंड आंदोलनकारी एवं उनके परिवार के आश्रितों को प्राथमिकता दी जाए ,जिला उपाध्यक्ष महेंद्र महतो ने कहा कि सभी पेंशनधारियों का भुगतान नियमित एवं निर्बाध रूप से किया जाए, केंद्रीय सदस्य जहांगीर आलम ने कहा कि राशन कार्ड धारी को राशन समय पर आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा राशन में कटौती बंद किया जाए, धरना को संबोधित करते हुए। 
 
प्रखंड के महिला अध्यक्ष मालती टोप्पो ने कहा की पीएचडी से कराए गए सभी जलमीनर की अनियमितताओं की जांच होनी चाहिए केंद्रीय सदस्य जहांगीर आलम ने 15वे वित्त आयोग से सभी पंचायत में योजनाओं का कार्य कराया जाए एवं बकाया राशि का भुगतान लाभुको को किया जाए और अबुआ आवास एवं पीएम आवास में बालू पर रोक हटाया जाए और अबुआ आवास में जो धांधली चल रही है उसको बंद किया जाए, धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से कुडू  जिला परिषद सह केंद्रीय सचिव गंगोत्री देवी जिला युवा प्रभारी डॉ लाल मनीष नाथ शहदेव जिला अल्पसंख्यक शाहिद अंसारी उपाध्यक्ष महेंद्र महतो ,नगर सचिव अभिषेक साहू आदिवासी महासभा जिला विजय उराँव रामविलाश उराँव जिला छात्र संघ के आयुष मेहता आकाश मेहता,बरज सिह,सागर वर्मा, मनोज गुप्ता, गुड्डूस प्रसाद फिरोज अंसारी ,इबनैन सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।
 
धरना कार्यक्रम के पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी को 17 सूत्री मांग पत्र सौँपा गया और और नगर परिषद कार्यालय में भी मांग पत्र सौँपा गया जिसमें मुख्य मांग है कि शहर में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ,होल्डिंग टैक्स कम किया जाए ,पूरे शहर में सफाई का अभाव है सफाई अभियान तेज किया गया जाए, सभी स्ट्रीट लाइट खराब है उसको शीघ्र बदला जाए ,बाईपास सड़क का निर्माण शीघ्र किया जाए ,नल कनेक्शन में जो भारी रकम लाभुक को देनी पड़ रही इसको कम किया जाए ,नए लाभुको को का आवास स्वीकृत किया जाए, नई नालियों और स्लैब का निर्माण किया जाए इन तमाम मुद्दों को सहित अन्य मुद्दे भी मांग पत्र में शामिल हैं। 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।