बिचौलिया और रोजगार सेवक की मिली भगत से तेतरिया पंचायत में चल रही है श्रमिको की फर्जी हाजरी, मनरेगा में लूट की मची छूट

बिचौलिया और रोजगार सेवक की मिली भगत से तेतरिया पंचायत में चल रही है श्रमिको की फर्जी हाजरी, मनरेगा में लूट की मची छूट

मंडरो, झारखंड:- मंडरो प्रखंड अंतर्गत तेतरिया पंचायत  इन दिनों  फर्जीवाड़ा के मामले में सुर्खियों में बना हुआ है। हर दिन कोई न कोई नया मामला देखने को मिलता है वही आपको बता दे कि इन दिनों तेतरिया पंचायत के बासकोडीह गांव में बैजून मरांडी के जमीन पर मेडबंदी सह समतलीकरण,बासकोडीह गांव में बहामय मुर्मू के जमीन पर मेडबंदी सह समतलीकर सहित अन्य कई योजनाओं में दर्जनों की संख्या में फर्जी डिमांड का खेल खेला जा रहा है।
 
जिसमें तेतरिया पंचायत के रोजगार सेवक सहित तेतरिया गांव के एक विशेष बिचौलिया(पूर्व नेता)  की मिली भगत से लाखों रुपए की अवैध रूप से फर्जी तरीके से पैसे की निकासी की जा रही है। साथ ही साथ दर्जनों मजदूर झारखंड राज्य से बाहर काम करने गए हैं उनके नाम पर भी बिचौलिया और रोजगार सेवक की मिली भगत से फर्जी तरीके से डिमांड कराकर सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। 
 
क्षेत्र के कुछ बुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि बाहर में रहने वाले लोगों के खाते में मजदूरी पैसा जाने पर फोन पे के माध्यम से पैसे को मंगवा लिया जाता है।जिसमें प्रत्येक सप्ताह का 200 या 300 उन्हें भी दे दिया जाता है।
 
ऐसे में आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं कि शासकीय धन का किस तरह से दुरूपयोग किया जा रहा है, आखिर किस के इशारे पर इतना बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है जबकि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार भ्रष्टाचार मुक्त करने की दावा करती है।
 
 मनरेगा योजना में घोटाले बाजों की जड़े इतनी मजबूत है कि किसी भी ग्रामीण में इतनी हिम्मत नहीं होती की खुलकर इसका विरोध कर सके अगर किसी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई तो उसकी हर तरह से इतना प्रताड़ित व पीड़ित कर दिया जाता है कि वह थक हार कर घर पर बैठ जाता है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel