मनरेगा में नाबालिग बच्चों द्वारा तालाब में करवा रहे कार्य में खेला जा रहा बड़ा खेल 

मनरेगा में नाबालिग बच्चों द्वारा तालाब में करवा रहे कार्य में खेला जा रहा बड़ा खेल 

कौशाम्बी। जनपद में मंझनपुर तहसील क्षेत्र के मंझनपुर विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत हिसामपुर में ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा मनरेगा के कार्यों में पढ़ने-लिखने वाले नाबालिक बच्चों से कार्य कराकर अच्छी मोटी रकम ऐंठ ली है जिसका वीडियो वायरल किया गया लेकिन अभी तक ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी पर उच्च अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है जिससे आम जनमानस में आक्रोश फैला हुआ है।
 
कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से कार्य करवाना नियम के विरुद्ध है तो फिर ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी ने मनरेगा के लिए कार्यों में तालाब में खुदाई करते समय नाबालिक बच्चों से कार्य क्यों करवाया गया है यह एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है यदि इन लोगों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो मनमानी तरीके से इसी तरह से नाबालिक बच्चों से कार्य करवाते रहेंगे और सरकारी धन का दुरुपयोग होता रहेगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस   जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस 
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।