जिलाधिकारी ने बाढ़ सम्भावित क्षेत्रो का किया निरीक्षण
50 गरीब परिवारो को राहत सामग्री किट तथा बच्चों को चॉकलेट व बिस्किट किया गया वितरित
On
अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा तहसील आलापुर अंतर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम माझा कम्हारिया तथा आराजी देवारा का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी आलापुर तथा तहसीलदार आलापुर के साथ माझा काम्हारिया में मोटर बोट में बैठकर घाघरा नदी के तेज बहाव से बाढ़ कटान का जायजा लिया गया। वहां पर कितने कटान हुए हैं का भी जायजा लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी आलापुर, तहसीलदार आलापुर, खण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज तथा अन्य अधिकारियों के साथ गांव का भी भ्रमण कर बाढ़ क्षेत्र का जायजा लिया गया परंतु गांव की आबादी अभी किसी भी तरफ से बाढ़ से प्रभावित नहीं है।
बाढ़ चौकी एवं राहत शिविर श्री विश्वनाथ उच्च प्रथमिक विद्यालय बरोहीपुरा पांडेय तहसील आलापुर में जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी तथा उप जिलाधिकारी द्वारा 50 गरीब परिवारो को राहत सामग्री किट वितरित किया गया तथा बच्चों को चॉकलेट व बिस्किट वितरित किया गया। अपर जिलाधिकारी की तरफ से बाढ़ चौकी पर मेडिकल कैंप लगाया गया है जिसके माध्यम से अब तक 146 लोगों को चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ दिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करते रहें। जिससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बारिश का मौसम देखते हुए लोगों को समय समय पर उपयोगी दवाइयो का वितरण करते रहें। उन्होंने कहा कि यदि बाढ़ से किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो बाढ़ कंट्रोल रूम तहसील,ब्लॉक तथा जनपद मुख्यालय पर सूचित किया जा सकता है। खण्ड विकास अधिकारी तथा डीपीआरओ को निर्देशित किया गया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सफाई कर्मी लगाकर साफ सफाई कराते रहे।
जिससे गांव में बीमारी न फैले।जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित बाढ़ खण्ड के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बाढ़ कटान को रोकने के लिए एस्टीमेट तैयार किया जाय।पशुपालन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि 150 कुंतल भूसे का प्रबंध कर दिया गया है। पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि गांव का भ्रमण करते रहें। जिससे पशुओं को किसी प्रकार की बीमारी के लिए समय से इलाज हो सके।बाढ़ को देखते हुए उप जिलाधिकारी आलापुर द्वारा बाढ़ चौकी पर किचन का पूरा सामान, आटा, दाल, चावल तथा अन्य खाद्य सामग्री का प्रबंध कर दिया गया है।
जिससे बाढ़ आने पर तत्काल भोजन लोगो को उपलब्ध कराया जा सके। आराजी देवारा में कटे रोड को उप जिलाधिकारी, तहसीलदार तथा खण्ड विकास अधिकारी की टीम द्वारा उसे तत्काल सही करवा दिया गया। इस दौरान मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी आलापुर, तहसीलदार आलापुर, खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की शुरुआत में ही आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
14 Jan 2025 22:37:12
ए.के. शर्मा ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन, नगर विकास, ऊर्जा विभाग, पुलिस...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List