सांप के डंसने से युवती की मौत, तख्त पर सो रही थी 18 वर्षीय नेहा पाल

सांप के डंसने से युवती की मौत, तख्त पर सो रही थी 18 वर्षीय नेहा पाल

मिल्कीपुर, अयोध्या ।शाहगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के पंडरी पूरे जालिम गांव में रात में तख्त पर सो रही 18 वर्षीय युवती नेहा पाल पुत्री जग मिलन पाल को सांप ने काट लिया। जानकारी होने के बाद परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक युवती के परिजनों की माने तो रात करीब 2:30 नेहा तख्त पर सो रही थी तभी किसी जंतु ने काट लिया। नेहा चिल्ला कर उठी तो बगल में सो रही छोटी बहन मोनिका के पास सांप जा पहुंचा जिसको देखकर मोनिका तख्त से कूद गई और चिल्लाने लगी। जब तक परिवार के अन्य सदस्य उठे तब तक सांप  दीवार में घुस गया। 
परिवार के सदस्य नेहा को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों द्वारा इलाज शुरू किया गया। लेकिन मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना था कि लाने में काफी समय हो गया जिसके चलते जहर पूरे शरीर में फैल गया था। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के अनुसार विषैला सांप अभी घर में ही मौजूद है जिसे परिवार में भय का माहौल बना हुआ है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|