कुशीनगर : युवा भारत दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
कुशीनगर। मेरा युवा भारत के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र कुशीनगर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को स्थान समता इंटरमीडिएट कॉलेज लच्छिया तमकुहीराज में जिला युवा अधिकारी सचिन कुमार के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी एवं मां सरस्वती देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में छह प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी (बालिका वर्ग) में सुवैदा खातून की टीम विजेता रही वही वॉलीबॉल (बालक वर्ग) में बोस वॉलीबॉल क्लब की टीम ने विजेता की ट्रॉफी जीती एवं स्लो साइकिल रेस में प्रथम स्थान प्रीति, द्वितीय स्थान गुंजन गोंड एवं तृतीय स्थान आसमां प्राप्त किया। प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में बैडमिंटन (बालिका वर्ग ) में आसमां खातून प्रथम, द्वितीय प्रीति प्रजापति एवं कुश्ती (बालक वर्ग) में अख्तर अंसारी ने प्रथम स्थान, द्वितीय दुर्गेश प्रसाद एवं तृतीय सलीम शाह ने प्राप्त किया तथा 400 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में जमीर अंसारी प्रथम, द्वितीय अंकित यादव एवं तृतीय अमित यादव ने प्राप्त किया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के समापन में जिला युवा अधिकारी सचिन कुमार, ग्राम प्रधान श्रीराम यादव एवं नंदकिशोर यादव आदि के द्वारा कबड्डी एवं वॉलीबॉल के विजेता टीम को नेहरू युवा केंद्र की खेल किट सामग्री वितरित एवं अन्य विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में बजरंगी यादव (कुश्ती प्रशिक्षक), सोनू शर्मा (सहायक) ,नियामत अली प्रबंधक, रामाशंकर प्रबंधक , अशोक सिंह, विजय पांडेय,सवरू यादव, सुबाश चन्द्र श्रीवास्तव, विजय पाण्डेय, प्रदीप सिंह, कृपाशंकर सिंह, डॉ0 जगमोहन गुप्ता, आलमगीर खान, श्याम नारायण गुप्ता, श्यामा प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
Comment List