मण्डलायुक्त ने वृक्षारोपण महाभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में की जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक
मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों को प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कराये जाने के दिये निर्देश
On
कौशाम्बी। जनपद में मण्डलायुक्त, प्रयागराज विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में आज उदयन सभागार में 20 जुलाई को होने वाले वृक्षारोपण महाभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी विभागों को प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन विभागों द्वारा अभी तक लक्ष्य के सापेक्ष पौधों का उठान नहीं किया गया है वे ससमय पौधों के उठान का कार्य पूर्ण करा लें। उन्होंने कहा कि जनपद में पिछली बार वृक्षारोपण अभियान के तहत जो पौधे लगाये गये थे, उसमें से कितने प्रतिशत पौधे तैयार/सुरक्षित हैं, इसकी भी जानकारी प्राप्त की जानी चाहिए।
बैठक में मण्डलायुक्त को अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि वन विभाग को 952500 पौधा रोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं, जिसमें से पौधारोपण के लिए 98 स्थानों को चिन्हित कर लिया गया हैं। शेष अन्य विभागों को 1773765 पौधा रोपण का लक्ष्य दिया गया है, जिनके द्वारा पौधारोपण के लिए 5167 स्थानों को चिन्हित कर लिया गया हैं। वृक्षारोपण के लिए 14 पौधशालाओं में कुल 47 प्रजातियों के 4169572 पौध तैयार किये गये हैं।
मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशालाओं के लिए चारागाह की जो भी जमीन उपलब्ध करायी गईं हैं, उसमें हरा चारा अवश्य बोया जाय। बैठक में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड, प्रभागीय वनाधिकारी आरएस यादव एवं सभी उप जिलाधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।मण्डलायुक्त द्वारा बेनीराम कटरा स्थित बौद्ध बिहार नर्सरी का निरीक्षण भी किया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की शुरुआत में ही आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
14 Jan 2025 22:37:12
ए.के. शर्मा ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन, नगर विकास, ऊर्जा विभाग, पुलिस...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List