रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा गया लेखपाल
एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते पकड़ा

लेखपाल ने वरासत के नाम पर मांगे थे रुपए
मो.अरमान विशेष संवाददाता
उन्नाव। तहसील सफीपुर में तैनात एक लेखपाल वरासत के नाम पर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से करीब एक माह से रुपये मांग रहा था। पैसे न दे पाने पर वह उसे लगातार दौड़ा रहा था। इससे आजिज युवक ने इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम को दी। इस पर टीम सोमवार को सफीपुर तहसील पहुंची और रुपये लेते लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद टीम उसे सदर कोतवाली लाई। जहां उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर आगे कार्रवाई शुरू की है।

सफीपुर तहसील क्षेत्र के गांव मेथी टीकुर निवासी आशु सिंह ने टीम के अधिकारियों को बताया था कि उसने अपनी जमीन की वरासत कराने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल विकास वर्मा से कहा था। काफी समय बाद भी लेखपाल उसकी जमीन की वरासत न कर उसे दौड़ा रहा था। जब उसने लेखपाल से उसका काम करने को कहा तो लेखपाल ने उससे काम के एवज में पांच हजार रुपये मांगे।
इससे परेशान होकर उसने इसकी जानकारी भ्रष्टाचार निवारण संगठन टीम को दी। इस पर सोमवार को सफीपुर तहसील में जब पीड़ित लेखपाल को रुपये देने पहुंचा तो लखनऊ यूनिट की एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रुपये लेते ही रंगे हाथ दबोच लिया। टीम के सदस्य लेखपाल को हिरासत में लेकर सदर कोतवाली लाए और उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आगे की कार्रवाई तेज की है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List