दो बाइकों के आमने-सामने के टक्कर में पांच घायल, तीन गंभीर

दो बाइकों के आमने-सामने के टक्कर में पांच घायल, तीन गंभीर

महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेईया तिराहे से दो सौ मीटर पूरब नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर बुधवार 2:30 लगभग दो बाईक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में पांच लोग घायल हुए। जिसमें तीन पुरुष एक महिला व एक बच्ची शामिल है। सूचना मिलते ही नौतनवां क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे।
 
जानकारी के अनुसार परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेईया तिराहे से दो सौ मीटर पूरब नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर दो बाईक की आमने-सामने टक्कर में ठूठीबारी थाना क्षेत्र निवासी विद्रावती पत्नी कैलाश (50) कंचन पुत्री योगेन्द्र (12) को बाईक पर बैठाकर कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसंतपुर निवासी अखिलेश यादव पुत्र वृंदावन यादव (35) के साथ बसन्तपुर के लिए जा रहा था महदेईया तिराहे से दो सौ मीटर पूरब मुख्य मार्ग पर पहुंचे ही थे तभी नौतनवां के तरफ जा रहे बाईक सवार गोपाल पासवान पुत्र अर्जुन पासवान (22) निवासी नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सम्पतिहा व खोरिया निवासी पिन्टू पासवान पुत्र बिचारी पासवान (22) गम्भीर रूप से घायल हो गए।
 
मार्ग दुर्घटना की खबर सुनकर परसामलिक थानाध्यक्ष उमेश कुमार मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायल पांचों लोगों को अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाकर सीएचसी रतनपुर में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने विद्रावती पत्नी कैलाश, अखिलेश यादव पुत्र वृंदावन यादव व गोपाल पासवान पुत्र अर्जुन पासवान की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया तथा पिन्टू पासवान पुत्र बिचारी पासवान व कंचन पुत्री योगेन्द्र को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि दो बाईक की आमने-सामने की टक्कर में पांच घायल हो गए हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel