मण्डलायुक्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी मीरजापुर को कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के पटल सहायको व संबंधित सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 के प्रभारी चिकित्साधिकारियों के साथ पटल सहायकों का भी माह जुलाई का वेतन रोकने का निर्देश
On
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय पेंशन अदालत का किया गया आयोजन
मीरजापुर - मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय, सभागार में विन्ध्याचल मण्डल के अन्तर्गत सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सेवानैवृत्तिक दावों से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु मण्डलीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त द्वारा मण्डल के समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वे अपने अधीन सेवानिवृत्त कार्मिकों के सेवानैवृत्तिक लाभों का नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तत्परता पूर्वक करें। साथ ही आगामी पेंशन अदालत में सम्बन्धित आहरण वितरण अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से पत्रावली का परीक्षण कर/प्रकरण का नियमानुसार निस्तारण कर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये।
कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मीरजापुर के प्रकरणों में मण्डलायुक्त द्वारा काफी रोष प्रकट करते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मीरजापुर को प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित किये जाने तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उनके पटल सहायक तथा प्रकरण से संबंधित सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 के प्रभारी चिकित्साधिकारियों के साथ पटल सहायकों का भी माह जुलाई, 2024 का वेतन अवरूद्ध किये जाने के निर्देश दिये गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मीरजापुर कार्यालय में लम्बित प्रकरणों की पुनः एक माह पश्चात समीक्षा किये जाने के निर्देश दिये गये।
मण्डलायुक्त द्वारा प्रभारी अधिकारी (देय), कलेक्ट्रेट सोनभद्र का स्पष्टीकरण एवं सम्बन्धित कर्मचारी को पेंशन अदालत में लम्बित प्रकरण का निस्तारण न किये जाने के कारण निलम्बित किये जाने, तत्कालीन प्रभारी अधिकारी (बिल्स) कार्यालय जिलाधिकारी भदोही को प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित किये जाने के साथ-साथ सम्बन्धित पटल सहायक का वेतन अवरूद्ध किये जाने के भी निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी मीरजापुर कार्यालय में कार्यरत अजय कुमार का भी अदालत के समक्ष प्रस्तुत प्रकरण का निस्तारण होने तक वेतन अवरूद्ध किये जाने के भी निर्देश दिये गये।
जिला विद्यालय निरीक्षक, मीरजापुर का पेंशन अदालत में अनुपस्थिति रहने के कारण वेतन अवरूद्ध किये जाने के निर्देश दिये गये। पेंशन अदालत में विन्ध्याचल मण्डल के सेवानिवृत्त पेंशनरों के पेंशन सम्बन्धित समस्याओं के निवारण सम्बन्धित कुल 45 दावे सुने गये जिसमें 18 मामलों का स्थल पर ही निस्तारित कर दिया गया, शेष 27 प्रकरणों को एक सप्ताह से एक माह के अन्दर निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में गिरीश कुमार अपर निदेशक/संयोजक पेंशन अदालत, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अर्चना त्रिपाठी, मुख्य कोषाधिकारी मीरजापुर, वरिष्ठ कोषाधिकारी सोनभद्र एवं भदोही एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी मीरजापुर सी0एल0 वर्मा क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा व अन्य अधिकारी के साथ पेंशनर्स संघ के पदाधिकारीगण तथा पेंशनर्स उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की शुरुआत में ही आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
14 Jan 2025 22:37:12
ए.के. शर्मा ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन, नगर विकास, ऊर्जा विभाग, पुलिस...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List