दंबगो ने खंण्ड़जा मार्ग उखाड़ा

दंबगो ने खंण्ड़जा मार्ग उखाड़ा

 

 ग्रामीणों ने वीडियों से की शिकायत

आलापुर अम्बेडकर नगर।  विकास खंण्ड जहांगीरगंज के ग्राम शंकरपुर बर्जी में दबंगों ने सार्वजनिक खण्ड़जे को उखाड़कर जबरदस्ती अवैध निर्माण कर रास्ते को अवरूद्ध कर दिया जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने खंण्ड विकास अधिकारी से की है। मालूम हो ग्राम पंचायत शंकरपुर बर्जी में राजेन्द्र प्रसाद पुत्र अवध बिहारी व  महेन्द्र प्रसाद पुत्र अवध बिहारी गांव के सार्वजनिक रास्ते के खण्ड़जे का ईट उखाड़कर जबरदस्ती अवैध निर्माण कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो रहा है और ग्रामीणों को कठिनाइयां उठानी पड़ रही है। दबंगों द्वारा रास्ते को अवरूद्ध कर सार्वजनिक रास्ता को बन्द करने की शिकायत ग्रामीण  शशिकांत मिश्र, विनीत मिश्र, महेश चंन्द्र मिश्र एवं योगेश सहित अन्य ग्रामीणों ने खंण्ड विकास अधिकारी से किया है और रास्ते पर हो रहे  अवैध निर्माण हटाने की मांग की है। मामले में खंण्ड विकास अधिकारी ने कही कि जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel