ग्राम पंचायत में कूड़ा घर निर्माण करके कुछ है टाइम नहीं बिता धंस गया व्यापक भ्रष्टाचार

फाइनल होते हैं हो गया जर्जर कूड़ा घर के निर्माण में मानक और गुणवत्ता पर सवालिया निशान

ग्राम पंचायत में कूड़ा घर निर्माण करके कुछ है टाइम नहीं बिता धंस गया व्यापक भ्रष्टाचार

दूसरी बात ग्राम पंचायत कल्याण नगर उर्फ़ हृदय नगर का दीवाल क्रेक जर्जर हो चुका है 

तीसरी बात ग्राम पंचायत खुरहुरिया सामुदायिक शौचालय अभी तक संचालित नहीं हुआ है
दीवाल क्रेक जर्जर हो चुका है
 
ग्राम पंचायत मलगहिया 9 जुलाई का खबर प्रकाश हुआ अभी तक उसका कोई कार्रवाई नहीं हुई है अब देखना है हमारे अधिकारियों का कब तक आंख बंद रहती है l
सिद्धार्थनगर सरकार जहां भारत स्वच्छ मिशन अभियान के अंतर्गत लाखों और करोड़ों रुपया ग्राम पंचायत को प्रदान करती है जिसमें स्वच्छता अभियान का पालन करवा करवा गाव में स्वच्छता मिशन के अंतर्गत स्वक्षता कायम किया जा सके जिसके अंतर्गत तमाम ग्राम पंचायत में कूड़ा घर बनने का कार्य कर जोर शोर से हो रहा है l जिसके सुख गिला कूड़ा एकत्र करवा उसे पौष्टिक खाद में कन्वर्ट करने दावे प्रशासनिक जिम्मेदार करते हैं लेकिन जो तस्वीर ग्राम पंचायत में देखी जा रही उसमें व्यापक भ्रष्टाचार देखने को मिली हैl
IMG_20240711_154909
भ्रष्टाचार का आलम यह है की कूड़ा सेंटर के नाम पर ग्राम प्रधान व सचिव राजस्व की मलाई काट रहे हैं वही कूड़ा घर की हालात काफी खराब है कहीं आधा अधूरा बनकर पेमेंट हो जाता है तो कहीं सिर्फ कागज में ही निर्माण हो कर पेमेंट हो जाता है तो कहीं निर्माण होने के बाद महोने दो महीने में ही जर्जर हो जाता है जिसके दीवार और पिलर तक क्रैक हो गिर गया और धंस गया  हैl यह कूड़ा घर की गुणवत्ता और मानक जबकि सरकारी आंकड़ों में गांव का मौसम गुलाबी है और जिला के जिम्मेदार और प्रशासनिक अधिकारी को रिपोर्ट संतुष कार कार दिया जाता है l
IMG_20240711_152037
अगर बात  की ग्राम पंचायतो में विकास की बात की जाए तो तस्वीर सच बताने के लिए पर्याप्त है पहले कूड़ा घर की तस्वीर पर बढ़नी विकासखंड के मलगहिया की जहां पर कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाने के नाम पर व्यापक भ्रष्टाचार की बात सामने आ रही है जहां आधा अधूरा घर बनाकर पेमेंट होने की बात सामने आती है l जबकि देखा जा रहा है की उसे कूड़ा घर में छाजन भी नहीं लगा है l
 
IMG_20240711_152121दूसरा मामला
ग्राम पंचायत सचिव फोन से संपर्क किया गया तो उनकी घंटी बजते बजते कट गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया इसकी वजह से उनका पक्ष नहीं मिल पाया बढनी विकासखंड BDO फोन से संपर्क हुआ तो उन्होंने कहा
सामुदायिक शौचालय हमें जानकारी नहीं है जांच करवाया जाएगा l

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel