डीएम ने की फीता काटकर वॉटर कूलर की औपचारिक शुरुआत, पहल को सराहा

डीएम ने की फीता काटकर वॉटर कूलर की औपचारिक शुरुआत, पहल को सराहा

भदोही। समाज विकास मंच द्वारा सामाजिक सेवा की पहल करते हुए जिले के डीघ ब्लॉक क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीघ के परिसर और बसगोती मवैया स्थित पश्चिम वाहिनी श्री कृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में एक-एक सेट वाटर कूलर स्थापित किये गए। गुरुवार को सीएचसी डीघ में समाज विकास मंच के अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिलाधिकारी विशाल सिंह ने फीता काटकर वॉटर कूलर सेट का जनहित में औपचारिक शुभारंभ कर दिया। जिलाधिकारी ने समाज विकास मंच व अध्यक्ष सहित उसके सदस्यों के पहल की सराहना की।
 
कहा कि यह प्रयत्न न सिर्फ स्वास्थ्य केंद्र पहुँचने वाले ग्रामीणों को शीतल व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगा, अपितु तमाम समाजसेवियों व सामाजिक संगठनों को प्रेरणा प्रदत्त करने का काम भी करेगा। डीएम विशाल सिंह ने संस्था की ओर से उपलब्ध कराए गए नोटबुक व अन्य शिक्षण सामग्रियों को कार्यक्रम में पहुंचे कुछ प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को भेंट किया। जिन्हें स्कूल के बच्चों में वितरित किया जाएगा। कॉलेज के स्टाफ एवं सीएचसी के स्टॉफ ने भी अपनी तरफ से संस्था के पहल को उम्दा व सकारात्मक सोच का नतीजा बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
 
संस्था प्रमुख डॉ. अभिषेक पाण्डेय पेशे से वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था 2015 से निरंतर समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय है। क्षमतानुसार सामाजिक उन्नयन एवं जनहित के कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ. पीसी बिन्द, डॉ. प्रगति, कृपाशंकर पाण्डेय, आदित्य नारायण सिंह, अंकित तिवारी, विवेक तिवारी, अंकित सिंह, संतोष सिंह, रामकृष्ण पाण्डेय, मनोज तिवारी, संजय मिश्र, गिरीश पाण्डेय सहित तमाम क्षेत्रीयजन, कॉलेज व सीएचसी  स्टाफ मौजूद रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।