दोआबा में सूख रही धान की फसल, खेतों में पड़ी दरारें 

--गर्मी व धूप से जीना मुहाल

 दोआबा में सूख रही धान की फसल, खेतों में पड़ी दरारें 

रूद्रपुर, देवरिया। सावन के महीने में विगत एक पखवाड़े से बरसात न होने से जहां एक ओर किसानों की गाढ़ी कमाई धान की फसल सूखने लगी है वहीं गर्मी व तेज धूप से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सावन लगने से पहले आषाढ़ महीने में इंद्र भगवान की कुछ कृपा हुई थी। जिससे चारों तरफ पानी पानी हो गया था। नदियां भी तेजी से बढ़ने लगी थीं और निचले क्षेत्रों में जल जमाव हो गया था। ऐसा लग रहा था इस बार बढ़ किसानों की पूरी फसल को ले डूबेगी किंतु 13 जुलाई के बाद तेज धूप और गर्मी का सिलसिला बढ़ता रहा और अब तक सावन की फुहारे नहीं पड़ी। जिससे किसानों के खेतों में मोटी-मोटी दरारें पड़ गई हैं ।
 
दरारों को देखकर किसान चिंतित है। वहीं तेज धूप और भीषण गर्मी के चलते आम जनों का जीना मुहाल हो गया है। लोग आसमान की तरफ टकटकी  लगाए हैं कि कब आसमान में बादल छाएंगे और सावन की फुहारे पड़ेगी जिससे उनके खेतों में व उनके जीवन में हरियाली आएगी। धान की फसल को बचाने के लिए ज्यादातर किसान ट्यूबवेल से सिंचाई करना शुरू कर दिए हालांकि महंगा डीजल खरीद कर सिंचाई करना सभी किसानों के बस की बात नहीं है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel