कोटा चयन प्रक्रिया पर उठाया सवाल, निरस्त करने की मांग

कोटा चयन प्रक्रिया पर उठाया सवाल, निरस्त करने की मांग

बस्ती । बस्ती जिले के गौर विकास खण्ड क्षेत्र के सोनवलिया निवासी रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत आमा भुइलापार में नियम विरूद्ध ढंग से राशन कोटा आरती श्रीवास्तव पत्नी अविनाश कुमार श्रीवास्तव के नाम कर दिये जाने पर रोष व्यक्त करते हुये उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, जिला पूर्ति अधिकारी, जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त आदि को पत्र भेजकर उक्त कोटे को निरस्त कर नये सिरे से चयन कराने की मांग किया है। रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्र भेजकर कहा है कि इस प्रकरण को जिलाधिकारी को कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया गया है।
 
उच्चाधिकारियोें को भेजे पत्र में ग्राम पंचायत आमा भुइलापार के ग्राम सोनवलिया निवासी रमेश चद्र श्रीवास्तव ने कहा है कि खण्ड विकास अधिकारी गौर एवं पूर्ति निरीक्षक हर्रैया ने ग्राम प्रधान से मिलीभगत कर राशन कोटा तथ्यों को छिपाकर आरती श्रीवास्तव के नाम करा दिया। बैठक में पूरा प्रस्ताव भी नहीं लिखा गया। उन्होने मांग किया है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर चयनित कोटा निरस्त कर नये सिरे से नियमानुसार राशन कोटा चयन कराया जाय।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel