रेल पटरी पर  रील बनाना पड़ा महंगा, हवालात में पहुंचा युवक!

 रेल पटरी पर  रील बनाना पड़ा महंगा, हवालात में पहुंचा युवक!

नवाबगंज थाना क्षेत्र के लालगोपालगंज में रेलवे पटरी पर साइकिल और ईंट रखकर रील बनाना एक युवक को भारी पड़ गई। फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है  लालगोपालगंज कस्बे का रहने वाला गुलजार रेलवे पटरी पर कभी साइकिल तो कभी ईंट और साबुन रख देता था। ट्रेन उसके ऊपर से गुजरती थी तो इसका रील बनाता था। वह जिंदा मुर्गी को भी ट्रैक पर रख देता था। इसका रील बनाकर खूब वायरल करता था।
 
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर रेलवे अधिकारियों ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी थी। बृहस्पतिवार को पुलिस ने उसे धर दबोचा। आरोपी का कहना है कि वह वंदेभारत ट्रेन गुजरने के पहले ही ट्रैक पर ईंटरलॉकिंग ईंट, पेट्रोमैक्स सिलिंडर, साइकिल आदि रख देता था। वंदे भारत गुजरने के बाद यह इन चीजों के चकनाचूर होने का वह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करता था।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel