ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर में बिना सचिव तैनाती के मस्टर रोल जारी करवाना गलत - सुबाष चन्द्र एडीओ पंचायत
On
बस्ती। बस्ती जिले के विकासखण्ड कुदरहा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर में किसी सचिव / सिकरेटरी की तैनाती नही है । बिना किसी सचिव तैनाती के ग्राम प्रधान सरिता देवी के द्वारा आनलाइन मस्टर रोल जारी करवाने का मामला प्रकाश में आया है और इतना ही आनलाइन जारी फर्जी मस्टर रोल पर प्रतिदिन 192 -193 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी शर्मिला देवी लगाने में मस्त हैं । वर्तमान समय में ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर में 196 मनरेगा मज़दूरों का आनलाइन मस्टर रोल जारी है ।
ग्राम प्रधान सरिता देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत में रोजगार सेवक / महिला मेट और सचिव का पद खाली है हम अपने हिसाब से आनलाइन मस्टर रोल जारी करवाते हैं और जारी मस्टर रोल पर मनचाहा मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाते हैं । ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर चल रहे मनरेगा कार्यों के बारे में जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी कुदरहा के अलावा किसी अन्य को न तो जानकारी देते हैं और न ही किसी कार्य को दिखाते हैं क्योंकि हम अधिकारियों की देख - रेख में फर्जी मनरेगा कार्य करते हैं ।
बिना सचिव के तैनाती के ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्य को लेकर जिले में तरह - तरह की चर्चाएं चल रही है । एडीओं पंचायत सुबाष चन्द्र ने फोन के माध्यम से मीडिया को बताया कि ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर में किसी सचिव / सिकरेटरी की तैनाती नही है यदि ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर में आनलाइन मस्टर रोल जारी होना गलत है और शासनादेश के ख़िलाफ़ हैं । बिना सचिव के हस्ताक्षर के कोई भुगतान नहीं होगा ।
जहां एक तरफ पूरा जिला कावारियां का त्योहार मनाने में जुटा है वही दूसरी तरफ ग्राम प्रधान सरिता देवी की मिलीभगत से शर्मिला देवी फर्जी मनरेगा मज़दूरों की फर्जी हाजिरी लगाने में जुटी है । शर्मिली देवी किस पद पर कार्यरत हैं ग्राम प्रधान सरिता देवी ने मीडिया टीम को जानकारी देने से इंकार कर दिया । तकनीकी सहायक श्याम ने कहा कि ग्राम प्रधान सरिता देवी से जानकारी करके चल रहे मनरेगा कार्य के बारे में आपको बताता हूं । इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी कुदरहा ने फोन के माध्यम से मीडिया से कहा कि मैं अभी मीटिंग में हूं बाद में आपसे बात करता हूं ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की शुरुआत में ही आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
14 Jan 2025 22:37:12
ए.के. शर्मा ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन, नगर विकास, ऊर्जा विभाग, पुलिस...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List