औषधि निरीक्षक ने औषधि भंडारण का किया औचक निरीक्षण

संदिग्ध प्रतीत हो रहे तीन औषधियों का नमूना संग्रहित कर जांच के लिये भेजा

औषधि निरीक्षक ने औषधि भंडारण का किया औचक निरीक्षण

अंबेडकरनगर। औषधि निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा करन मेडिकल स्टोर टांडा, एस आर ए फार्मा हायतगंज टांडा एवं न्यू भारत मेडिकल स्टोर हयातगंज टांडा अंबेडकरनगर के औषधि भंडारण का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण  के दौरान औषधियों के रख रखाव को देखा गया मौके पर औषधियों के  अभिलेखों की भी जांच की गई। जांच के दौरान प्रतिष्ठान पर लाइसेंस चस्पा हुआ नहीं पाया गया एवं अभिलेखों का रख रखाव ठीक नहीं पाया गया, कैमरा लगे हुए नहीं पाए गए उपरोक्त कमियां के सुधार हेतु निर्देशित किया गया।  न्यू भारत मेडिकल स्टोर से संदिग्ध प्रतीत हो रहे जानवरों के  तीन औषधियों का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel