अप्रशिक्षित डॉक्टरों ने निगल ली मासूम की जान।

 इसी हॉस्पिटल में हुई दो की मौत।

अप्रशिक्षित डॉक्टरों ने निगल ली मासूम की जान।

प्रयागराज।
गन्ने स्थित निजी अस्पताल में एक पांच साल के मासूम की जिंदगी छीन ली।टोंक अमिलकोनी चाक घाट मध्य प्रदेश निवासी कमलेश माझी अपने पांच वर्षीय बालक शिवाकांत को गन्ने स्थित कृष्ण हॉस्पिटल में दिखाने लाए थे। बच्चे के पिता ने बताया कि मेरे बेटे के चेहरे पर होठ के नीचे छोटी छोटी फुंसी निकली हुई उसी को दिखाने लाए थे जैसे ही डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया उसके तीन से चार मिनट बाद मेरा बेटा मेरी गोदी में ही दम तोड दिया।
 
शिवा दो भाइयों में बड़ा था और इसी वर्ष उसका स्कूल में दाखिला हुआ था। इसके बाद परजनो का हंगामा बढ़ता  देख मौके पर  ए सी पी बारा संत लाल सरोज इंस्पेक्टर बारा मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हालत की गंभीरता को देखते हुए एक डॉक्टर को हिरासत में ले लिया और हॉस्पिटल को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है। 
 
ए सी पी बारा ने बताया है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज को अवगत किया गया है जल्द ही ही हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द कर इसे सील किया जाय। आप को बता दे अभी एक हफ्ते पहले ही इसी हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया था जिसमे महिला के परिजनों ने भी हंगामा किया था। लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से ऐसे हॉस्पिटल संचालकों के हौसले बुलंद होते है।   

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel