स्कूल में सफाई व्यवस्था बदहाल, सफाईकर्मी महीनों से नदारद

महीनों से दबंग सफाईकर्मी के नहीं आने से विद्यालय परिसर में लगा कूड़े-कचरे का अंबार तथा शौचालय सफाई के आभाव में हुआ बदहाल, नौनिहालों व शिक्षकों को हो रही दिक्कत

स्कूल में सफाई व्यवस्था बदहाल, सफाईकर्मी महीनों से नदारद

महराजगंज। नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसामलिक में विगत कई महीनों से सफाईकर्मी के नहीं आने से सफाई व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। नियमित सफाई नहीं होने से जगह-जगह कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है। परसामलिक में स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में सफाई कर्मचारी की लापरवाही से सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल स्थिति में है। विगत कई महीनों से सफाई कर्मी विद्यालय की साफ-सफाई नहीं कर रहा है जिससे विद्यालय परिसर में स्थित शौचालय की स्थिति बद्तर हो गई है तथा विद्यालय परिसर में जगह-जगह कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिससे नौनिहालों व अध्यापकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
 
विद्यालय के शिक्षको ने बताया कि साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मी को महीने दिनों से फोन किया जा रहा है लेकिन वह फोन नही उठा रहा है ऐसे में लगभग दो महीने बीत गए लेकिन सफाई कर्मचारी विद्यालय की साफ-सफाई करने नहीं आ रहा है। प्रधानाध्यापक शिव प्रसाद प्रजापति ने बताया कि विद्यालय में विगत कई महीनों से सफाईकर्मी नहीं आ रहा है जिससे विद्यालय साफ-सफाई के आभाव में बदहाल होता जा रहा है। सफाईकर्मी द्वारा विद्यालय की साफ-सफाई नहीं करने की जानकारी ब्लाक के अधिकारियों से लिखित तौर पर किया गया है लेकिन फिर भी सफाईकर्मी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। इस संबंध में नौतनवां प्रभारी एडिओ पंचायत योगेश मद्धेशिया ने बताया कि सफाई कर्मचारी को नियमित स्कूल की साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया गया है, अगर स्कूल में साफ-सफाई नहीं हो रहा है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel