धेमाजी जिला नाथ योगी छात्रा संघ ने जिला आयुक्तों को चौपा छै दफ़े मांगों वाले ज्ञापन।
किसी भी ऑटोनुमास टेरिटोरियल कॉउन्सिल में नाथ योगों समुदाय के गांवओ को शामिल ना करने की आह्वान।
On
असम धेमाजी जिले से संजय नाथ की खास रिपोर्ट- 3 अगस्त।
अखिल असम नाथ योगी छात्र संघ के धेमाजी जिला समिति के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार शाम को धेमाजी जिला आयुक्त अंकुर भराली को भेंट कर जिले में बसे नाथ योगों समुदाय के विभिन्न समस्याओं के साथ कई मांगो को समाधान के लिए एक ज्ञापन में उल्लेख कर जिला आयुक्त को चौपा। उल्लेखनीय है कि हाल हो में असम सरकार ने असम के तीन प्रमुख जनजातिओ समुदाय के स्वायत शासित प्ररिषदो को संवैधानिक मर्यादा देने की घोषणा की है एवं राज्य सरकार के अनुमोदन से केंद्र सरकार के अनुमोदन के लिए भेजा गया है।
जिसमे मिसिंग स्वायत शासित परिषद शामिल हैं।
इस खबर फेलते ही समग्र असम के साथ धेमाजी जिले में मिसिंग समुदाय के लोगों के बीच आनंद का माहल है, कई दल संगठनों की पदाधिकारियों के साथ नाथ योगी छात्र संघ ने सरकार की इस फैसले को स्वागत किया।क्योंकि लंबी आंदोलन के बाद आज मिसिंग जनजाति समुदाय को आपनी अधिकारी मिलने जा रही हैं।लेकिन इस ख़बर फेलते ही धेमाजी जिले में बसी 50,80,95, प्रतिषद से अधिक अ-मिसिंग लोगों की गांव के लोगों के बीच अपनी संविधानिक अधिकार को लेकर हलचल मच गई है एवं हर तरफ़ चर्चा चल रही हैं।
इसी बीच शुक्रवार को नाथ योगी छात्रा संघ के केंद्रीय साधारण सचिव दीपक नाथ, केंद्रीय समिति के कार्यनिर्वहक सुजीत नाथ,गणेश नाथ, धेमजी जिला नाथ योगों छात्रा संघ के अध्यक्ष प्रसन्न नाथ ने धेमाजी जिला आयुक्त को बैठ कर छै दफ़े मांगों वाले एक ज्ञापन सौंपा। जिसमे
1, धेमाजी जिला के सिसिबर गांव तहसील के अधीन सिलापथार नागर पालिका एवं बिभिन्न पंचायत के में बसे 27 नाथ योगों बसती प्रधान गांव को किसी भी ऑटोनुमास टेरिटोरियल कॉउन्सिल में शामिल ना करे ।
2, धेमाजी जिले में बिभिन्न स्वायत शासित परिषदों में नाथ योगी समुदाय के प्रतिनिधि मनुनित करना।
3,धेमाजी जिले में बसे नाथ योगों सम्प्रदाय के लोगों की संविधानिक अधिकारी,शिक्षा, भूमि, राजनीतिक, सांस्कृतिक अधिकार कायम रखना।
4, नाथ योगी समुदाय के लोगों की हर प्रकार के विकास के लिए नाथ योगी उपग्रहों सेटेलाइट ऑटोनुमास कॉउन्सिल का गठन कर देने कि मांग।
5, धेमाजी जिले में बसे साथ योगों समुदाय के लोगों की बिभिन्न समस्या को समाधान करना।
6,नाथ योगों समुदाय के विद्यार्थियों के लिए सरकारी नौकरी में आसान आरक्षण करना शामिल है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की शुरुआत में ही आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
14 Jan 2025 22:37:12
ए.के. शर्मा ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन, नगर विकास, ऊर्जा विभाग, पुलिस...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List