विगत 2 दिनों से हो रही मानसूनी वर्षा से प्रखण्ड के कृषकों में दिखा हर्ष 

बारिश से खेती में जुटे किसान, वर्षा से पूर्व रोपे गये पौधों को होगा लाभ

विगत 2 दिनों से हो रही मानसूनी वर्षा से प्रखण्ड के कृषकों में दिखा हर्ष 

पाकुड़िया/पाकुड़/झारखण्ड:- पिछले दो दिनों से रूक-रूककर होती रही रिमझिम वर्षा से प्रखण्ड के किसान हर्षित दिख रहे हैं। फिलहाल बारिश से खेतों में जहां पानी है वहां कृषक खेती में लग चुके हैं। किसानों ने बताया कि बारिश से रोपे गये धान के पौधों को लाभ तो होगा ही साथ ही खेती का काम भी होगा। हालांकि प्रखण्ड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं अधिक बारिश होने की सूचना है।
 
बहरहाल इन दिनों धान के बीज तैयार हो चुके हैं और वर्षा भी हुई है जिससे धान रोपनी में तेजी आने की सम्भावना है। किसानों का मानना है कि अभी बरसात का मौसम है और पानी पड़ने की सम्भावना है जिससे धान रोपनी होने की आशा है। यदि वर्षा समय पर होती रही तो धान रोपनी के बाद जोरिया, तालाब, नदी व सिंचाई कूपों में जल स्टोर होगा जिससे रब्बी फसलों व विभिन्न प्रकार की सब्जियों की खेती होगी। 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel