न्यू लाइफलाइन हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी,हॉस्पिटल सील

 बिना किसी लाइसेंस के संचालित मिला, 5 को नोटिस

न्यू लाइफलाइन हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी,हॉस्पिटल सील

बलरामपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जनपद में चल रहे कई हॉस्पिटलों पर छापेमारी करते हुए मानक और मान्यता की जांच की है। जिसमे एक अस्पताल अवैध रूप से संचालित पाया गया है। जिसको स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया गया है। संचालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है। साथ ही मानक मान्यता ना पूरा करने वाले पांच हॉस्पिटलों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
 
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उतरौला क्षेत्र में छापेमारी के दौरान पांच हॉस्पिटल मानक मान्यता को पूरा नहीं करते पाए गए है और एक हॉस्पिटल पूर्णतया फर्जी पाया गया है, जिसके पास किसी प्रकार का कोई लाइसेंस मौजूद मिला है जो अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान उतरौला डुमरियागंज मार्ग पर स्थित नियो हॉस्पिटल, सावित्री हॉस्पिटल, बरमभारी में स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल और पेहर बाजार मे रॉयल फार्मेसी में कई कमियां पाई गई है। जिनको स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।नोटिस देकर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। 
 
साथ ही उतरौला मनकापुर मार्ग पर स्थित न्यू लाइफलाइन हॉस्पिटल एंव जच्चा बच्चा केंद्र में काफी कमियां पाई गई है।जो मानक मान्यता को पूरा नहीं करता पाया गया है। अस्पताल संबंधी कोई कागजात लाइसेंस नहीं पाए गए हैं अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं मिले हैं। अस्पताल में सिर्फ एक महिला स्टाफ मौजूद मिली है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सेल करते हुए संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
वही अस्पताल में भार्ती एक महिला मरीज को सीएचसी उतरौला में एडमिट कर दिया गया है। 
 
मामले पर जानकारी देते हुए एडीसीएनएल सीएमओ ने बताया कि छापेमारी का अभियान लगातार जारी है।अब तक दो के ऊपर कार्यवाही हो चुकी है।अवैध संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।वही अन्य 5 को नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel