गंगा एक्सप्रेसवे की जद में आए मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, ढ़हाया मकान 

गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण का रास्ता कराया साफ 

गंगा एक्सप्रेसवे की जद में आए मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, ढ़हाया मकान 

लालगंज रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के बाल्हेमऊ ऐहार गांव में बुधवार को प्रशासन एक्शन मोड़ पर आकर मकानों पर चलवाया बुलडोजर गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाबत सरकारी मालियत के अनुसार पैसा न लेने और मकान ना खाली करना दो लोगों को महंगा पड़ गया है। दोनों मकान गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण की जद में आ रहे प्रशासन की कई नोटिस के बावजूद बाल्हेमऊ निवासी राजवती पत्नी राकेश साहू और माधुरी पत्नी ब्रम्हानंद रैदास ने मकान खाली नहीं किया था, जिसके चलते एसडीएम मनोज सिंह और सीओ अनिल कुमार सिंह,कोतवाल संजय कुमार, क्राइम ने भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर बुलडोजर से दोनों मकानों को ढहा कर गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण का रास्ता साफ कराया।
 
एसडीएम मनोज सिंह ने बताया कि गंगा एक्सप्रेस-वे सरकार की प्राथमिकताओं में है।कुंभ मेला के पहले एक्सप्रेसवे बनकर तैयार होना है,जिसके चलते निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के आदेश है।इसी निर्देश के चलते बाल्हेमऊ के दो मकानों को ढहाया गया है।उनके मकान का मुआवजा सरकारी कोष में जमा करा दिया गया है।वह जब भी चाहे प्राप्त कर सकते हैं।वहीं मकान मालिकों का कहना है कि लागत के अनुसार पैसा नहीं दिया जा रहा है।जिसको लेकर मकान खाली नहीं कर रहे थे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel