नगर निगम ने लगाया जीआईएस सर्वे कैंप, कर दाताओं ने अपनी आपत्तियों का करुया गया निस्तारण
On
गोरखपुर। जी०आई०एस० सम्पत्ति कर नोटिस के निस्तारण हेतु नगर निगम द्वारा लागाये जाने वाले शिविर की श्रृंखला में आज नगर निगम के सभाकक्ष में आयोजन किया गया उक्त शिविर का नगर निगम के कर दाताओं द्वारा अधिकाधिक संख्या में अपनी आपत्तियों का निस्तारण करुया गया। जोन 01 की कुल 22 आपत्तियां, जोन 02 की कुल 19 आपत्तियां और जोन 03 की कुल 23 आपत्तियों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। उदाहरण के लिए जोन 01 में भवन संख्या-27 एच का वर्तमान में इनके भवन का वार्षिक मूल्यांकन रू0 4032.00 था, जी०आई०एस० सर्वे द्वारा इनके भवन का वार्षिक मूल्यांकन 8536 निर्धारित किया गया था।
शिविर में इनका वार्षिक मूल्यांकन 4536 निर्धारित किया गया जिस पर यह पुरी तरह से संतुष्ट थी। इसी तरह भवन संख्या 11ए का वार्षिक मूल्यांकन वर्तमान में 5040 था। जी०आई०एस० सर्वे द्वारा इनके भवन का वार्षिक मूल्यांकन 3618 निर्धारित किया गया था। शिविर में इनका वार्षिक मूल्यांकन 6662 निर्धारित किया गया जिस पर यह पुरी तरह से संतुष्ट थे। जोन 02 में भवन संख्या-631 का वर्तनान में इनके भवन का वार्षिक मूल्यांकन 883 था. जी०आई०एस० सर्वे द्वारा इनके भवन का वार्षिक मूल्यांकन 8064 निर्धारित किया गया था। शिविर में इनका वार्षिक मूल्यांकन रू0 9216 निर्धारित किया गया।
जिस पर यह पुरी तरह से संतुष्ट रहे। इसी तरह भवन संख्या 617ए का वार्षिक मूल्यांकन वर्तमान में रू0 1008 था, जी०आई०एस० सर्वे द्वारा इनके भवन का वार्षिक मूल्यांकन 9576 निर्धारित किया गया था। शिविर में इनका वार्षिक मूल्यांकन 3992 निर्धारित किया गया जिस पर यह पुरी तरह से संतुष्ट थे। जोन 03 में भवन संख्या-288 जे का वर्तमान में इनले भवन का वार्षिक मूल्यांकन 2765 था, जी०आई०एस० सर्वे द्वारा इनके भवन का वार्षिक मूल्यांकन 4880 निर्धारित किया गया था।
शिविर में इनका वार्षिक मूल्यांकन 3456.00 निर्धारित किया गया जिस पर यह पुरी तरह से संतुष्ट रहे। इसी तरह भवन संख्या 228 का वार्षिक मूल्यांकन वर्तमान में 16128.00 था, जी०आई०एस० सर्वे द्वारा इनके भवन का वार्षिक मूल्यांकन रू0 47726 निर्धारित किया गया था। शिविर में इनका वार्षिक मूल्यांकन 6528 निर्धारित किया गया, जिस पर यह पुरी तरह से संतुष्ट थे। उक्त शिविर में गौरव सिंह सोगरवाल नगर आयुक्त, दुर्गेश मिश्रा अपर नगर आयुक्त, सुरेन्द्र सिंह जोनल अधिकारी जोन 03, ओम प्रकाश यादव कर अधीक्षक जोन 03, बी० के० लाल कर अधीक्षक जोन 01 व 02 एवं सम्बन्धित जोन के समस्त राजस्व निरीक्षक, निरीक्षक श्रेणी-2, नायब मोहर्रिर, लिपिकगण, जी०आई०एस० टीम की उपस्थिति में मेगा शिविर का आयोजन किया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की शुरुआत में ही आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
14 Jan 2025 22:37:12
ए.के. शर्मा ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन, नगर विकास, ऊर्जा विभाग, पुलिस...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List