अयोध्या में आखिर 3 वर्ष की मासूम बच्ची की क्या खता थी साहब जो हो गई हत्या 

अयोध्या में आखिर 3 वर्ष की मासूम बच्ची की क्या खता थी साहब जो हो गई हत्या 

अयोध्या । मवई थाना  क्षेत्र की मासूम 3 वर्षीये बच्ची की हत्या की वारदात से परिजन सदमे में है।गांव में मातम छाया हुआ है।आखिर 3 वर्ष की मासूम बच्ची की क्या खता थी जानने की चाहत हर एक में है।ग्रामीणों में पुलिस के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का खुलासा न करने को लेकर भी नाराजगी है।

गांव पहुंचे पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी से पिता विश्राम ने पूछा ही लिया कि साहब हमारी बिटिया कहे मारी गई।'वहकै का' गलती रही।गांव के ही चंद्र भान शर्मा ने कहा कि पुलिस अबही पोस्टमार्टम रिपोर्ट कै सही बात नाही बतावत है।परिवार के ही श्यामू विना कौनंव दुस्मनी बिटिया मर गय।सही बात तौ पता चले।गांव में हर शक्श इस प्रश्न का उत्तर तलाश रहा।

मृतका के पिता ने कहा कि जो साथ रहता खाता पीता था उसने फूल सी बच्ची को मार डाला आखिर क्यों।मासूम बच्ची की हत्या के मामले मे पुलिस हत्यारे को गुपचुप तरीके से जेल भेज पर अपनी पीठ थपथपा रही।घटना की सही जानकारी देने में एसओ से लेकर एसपी तक अभी भी चुप्पी साधे हुए है।तीन दिन से पोस्टमार्टम रिपोर्ट को बहाना बनाया जा रहा।आम चर्चा पुलिस के कुछ छिपाने की है।

थाना प्रभारी मवई संदीप त्रिपाठी के मुताबिक हत्या आरोपी को जेल भेजा जा चुका है।आगे जांच चल रही।एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने कहते है कि पीएम की कार्बन कॉपी आई है।जिसमें गला घोंटकर हत्या की पुष्टि है।बाकी स्पष्ट नही हो रहा है।इन्होंने बताया पोस्मार्टम की मूल कॉपी आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।

कब चलेगा बुल्डोजर

तीन साल की मासूम की हत्या कर लाश नाली में छिपाने वाले आरोपी के घर बुल्डोजर कब चलेगा। कोंडरा गांव के ग्रामीणों में यह प्रश्न है ?गांव के गली चौराहे से लेकर मवई और रुदौली में यह बात लोगो की जुबान पर घर कर गई है।लोग भदरसा की तर्ज पर बुलडोजर की आस लगाए है लेकिन आरोपी के अवैध अतिक्रमण की निशान दही करने के लिए राजस्व टीम के न आने को लेकर संशय बना है।राजस्व कर्मी दबी जबान कहते है कि ऊपर का आदेश मिले तो अवैध कब्जे की जांच शुरू की जाए।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel