कटान बंद न होने से किसानों की फसले हुई जलमग्न
On
डलमऊ रायबरेली- भेला पोशक गंग नहर से निकली हुई नरेंद्रपुर माइनर में पिछले चार दिनों पूर्व हुई कटान बंद न होने की वजह से जहां किसानों की फसल जलमग्न हो गई वहीं पर किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है।डलमऊ तहसील क्षेत्र के गंग नहर से निकली हुई भेला पोशक नहर से नरेंद्रपुर माइनर में पिछले चार दिन पूर्व दाहिनी माइनर में कटान हो गई।पानी के तेज बहाव होने के चलते आसपास की कई बीघे फसल जलमग्न हो गई।
किसानों को जानकारी हुई तो इसकी सूचना नहर विभाग के कर्मचारियों को दी गई।तीन दिन बीतने के बाद भी कटान को बंद नहीं किया गया। अंत में माइनर में छोड़े गए पानी को ही बंद कर दिया गया।जबकि कटान जैसी की तैसी पड़ी हुई है।किसान सुशील यादव,रामदयाल, रघुवीर,जय श्याम,जयराम ने बताया कि चार दिन पूर्व नहर की पटरी में कटान हो गई थी।
रातों-रात आसपास की कई बीघे फसल जलमग्न हो गई।कटान होने से आगे पानी जाना बंद हो गया।जिससे आगे के किसानों की सिंचाई बंद हो गई।नहर विभाग के कर्मचारियों को जानकारी दी गई लेकिन कटान बंद नहीं की गई।चार दिन बीत गए हैं नहर में पानी बंद कर दिया गया।जिस वजह से किसानों की सिंचाई भी प्रभावित हो रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की शुरुआत में ही आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
14 Jan 2025 22:37:12
ए.के. शर्मा ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन, नगर विकास, ऊर्जा विभाग, पुलिस...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List