जनपद में भोली भाली जनता से अवैध वसूली करने का गिरोह सक्रिय
सक्रिय गिरोह के साथ तथाकथित पत्रकार भी शामिल, मिलकर करते है वसूली
On
अम्बेडकरनगर। जनपद मुख्यालय पर भोली भाली जनता को झांसे में लेकर पैसा वसूलने का अंतर्जनपदीय गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह में दर्जनों लड़कियां शामिल है। जानकारी के मुताबिक शक्रिय गिरोह जनपद में कई वर्षो से सक्रिय होकर पैसा वसूलने का काम कर रही है। जौनपुर, सुल्तानपुर, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ की रहने वाली महिलाये है।
भाड़े के कमरे से होती है शुरुआत
गिरोह की सक्रिय सदस्यों द्वारा पहले जनपद में आकर रहने के लिए कमरे की तलाश की जाती है मकान मालिक से पढ़ाई करने की बात कहते हुए उनसे कमरे लेने की बात करती हैं। धीरे-धीरे वही से इनका कारनामा तेज होता है जिस मकान में रहती हैं उस मकान में कुछ दिन तो कमरे का किराया देती हैं बाद में किराया देना बंद कर देती हैं और जब मकान मालिक कमरे का किराया मांगता है तो घर की मजबूरी बताती हैं किराया देने से इनकार करते हुए अगले महीने में किराया देने की बात करती हैं इसके बाद भी इनके द्वारा किराया नहीं दिया जाता है।
जब मकान मालिक आपत्ति जताते हुए कमरा खाली करने की बात कहता है तो इनके दिमाग में खुरापात चालू हो जाता है। मकान मालिक को गंभीर मामले में फंसने की धमकी देते हुए जबरन रहने का प्रयास करती हैं अगर मकान मालिक थोड़ा सक्रिय दिखता है तो उनके खिलाफ झूठा आरोप लगाना इनके लिए कोई मायने नहीं रखता। सूत्रों के मुताविक यह लड़कियां यहां पढ़ाई न करके अनैतिक देह व्यापार का भी काम करती हैं। करीब 2 वर्ष पूर्व फैजाबाद रोड पर एक ऐसी लड़की अपने आप को जौनपुर के निवासी बताती थी।
और मकान मालिक से भाड़े पर कमरा लिया था बाद में उसके द्वारा अपनी गरीबी जाहिर करते हुए किराया देने से मना कर दिया था मकान मालिक ने उसकी मजबूरी समझ कर उसको कुछ दिन तक कमरे में रख लिया बाद में वह कमरा ही नहीं खाली कर रही थी और उसके आधार कार्ड पर भी जो उसने पहले मकान मालिक को दिया था। उसमें नाम दूसरा था और बाद में एक दूसरे आधार कार्ड पर उसका नाम दूसरा निकलकर सामने आया था मकान मालिक उच्च अधिकारियों तक दौड़ लगाता रहा।
किसी तरीके से लड़की को अपने मकान से बाहर कर पाया था। यह सक्रिय गिरोह अभी भी जनपद में सक्रिय है जो आम जनमानस को अपने झांसे में लेकर पहले अपनी मजबूरी बताता है अगर किसी ने मदद कर दी तो समझ लीजिए उसके लिए बहुत बड़ा घतक साबित हो सकता है । बाद में यह सक्रिय सदस्य फोन से बात करेंगे और बाद में अगर आप उनकी जरूरते नही पूरा करते है तो आपके ऊपर गंभीर आरोप लगाने की धमकी देना शुरू कर देती हैं।
यहां तक कि मामले को शार्ट आउट करने के लिए एक मोटी रकम की मांग भी की जाती है कि अगर आपके द्वारा इतना रुपया दे दिया गया तो मैं आपको छोड़ दूंगी। अन्यथा आपको मैं जेल भिजवा दूंगी। आदमी मजबूर होकर अपनी इज्जत बचाते हुए किसी तरीके से मामले को रफा दफा कर देता है लेकिन इस सक्रिय सदस्य के ऊपर कब करवाई होगी यह सोचने वाला विषय है। आखिर आम जनमानस इनका शिकार कब तक होते रहेंगे। इस सक्रिय सदस्यों के साथ कुछ तथाकथित पत्रकार भी शामिल है जो लड़कियों के साथ शामिल होकर उनके अवैध वसूली का हिस्सा बनते हैं।
जब यह लड़कियां अपने मन सूबे पर फेल होती दिखती है तो आवश्यकता पड़ने पर यह जिनके ऊपर आरोप लगाती हैं उनसे कोर्ट मैरिज शादी करने का भी दावा करती हैं कि हमारे साथ इनके द्वारा कोर्ट मैरिज भी किया गया है और उसके कागजात को इन्हीं के द्वारा रख लिया गया है। और अंत में उच्च अधिकारियों को इसी का हवाला देते हुए गुमराह कर उनके ऊपर फर्जी मुकदमा भी दर्ज करवा देती हैं।
सक्रिय सदस्य का जल्द ही होगा पर्दाफाश......
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की शुरुआत में ही आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
14 Jan 2025 22:37:12
ए.के. शर्मा ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन, नगर विकास, ऊर्जा विभाग, पुलिस...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List