शार्ट सर्किट से निगम वस्त्रालय में लगी आग, बडा हादसा  टला

शार्ट सर्किट से निगम वस्त्रालय में लगी आग, बडा हादसा  टला

खजनी थाना क्षेत्र  कस्बा  के  प्रतिष्टित वस्त्रालय के दुकान में शॉर्ट सर्किल से आग लग गई , देखते देखते धुंआ पूरी दुकान में भर गया । दुकान में भगदड़ मच गई ,मौके पर खजनी पुलिस मय फोर्स के साथ पहुंची और आग बुझाने वाले यंत्र से काबू पाया गया । हलाकि की पुलिस व आस पास के लोगो के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया । बड़ा नुकसान होने से बच गया । नही तो लाखों के वस्त्र जल कर खाक हो जाते।
 
 बताते चले खजनी कस्बा में स्थित निगम वस्त्रालय में दिन के 2 बजे भीषण धुंआ उठा ,दुकान में भगदड़ मच गई, भीड़ एकत्रित हो गई, मौके पर थानांध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शूकल के नेतृत्व उपनिरीक्षक  रजनीश कुमार सहित पुलिस बल को लेकर आग को बुझाने पर लग गए, भीड़ पर काबू पाया गया ,आग 20 मिनट में शांत हो गया, निगम वस्त्रालय के प्रोपराइटर बिजय निगम  पुत्र स्वर्गीय गौरी शंकर निगम  ने बताया आग शार्ट सर्किल से लगी थी ,आग पर काबू पा लिया गया, केवल इलेक्ट्रॉनिक सामन जल कर खाक हो गए है, फिरहाल वस्त्रालय तक आग नही पहुंची थी ,कोई बिशेष नुकसान नही हुआ है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel