झारखंड पुलिस मुख्यालय ने चुनाव से पहले पुलिसकर्मियों के हथियारों की जांच के लिए जारी किया आदेश

रांची, झारखंड पुलिस मुख्यालय ने चुनाव से पहले पुलिसकर्मियों के हथियारों की जांच के लिए जारी किया आदेश

झारखंड पुलिस मुख्यालय ने चुनाव से पहले पुलिसकर्मियों के हथियारों की जांच के लिए जारी किया आदेश

रांची, झारखंड;-झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए, राज्य पुलिस मुख्यालय ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत, सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों और सभी वाहिनी के कमांडेंट्स को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों को आवंटित हथियारों की जांच और रखरखाव सुनिश्चित करें। आदेश में कहा गया है कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को दिए जाने वाले हथियारों की स्थिति का मूल्यांकन करना बेहद जरूरी है।

यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी हथियार पूरी तरह से कार्यरत हैं और अच्छे हालात में हैं। इसके साथ ही, सभी जवानों और अधिकारियों को हथियारों के इस्तेमाल में कुशल बनाने के लिए नियमित रूप से अभ्यास कराने का भी निर्देश दिया गया है।  जबकि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न हो और पुलिसकर्मी अपने कार्य को प्रभावी ढंग से निभा सकें।



About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel