एक माह पूर्व वैवाहिक बंधन में बंधे युवक की मार्ग दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत
On
बस्तीl बस्तीमुंडेरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार शाम लगभग 8:00 बजे मुंडेरवा महादेवा मार्ग पर मनिकौरा कला केवटहिया गांव के पास मुंडेरवा से महादेवा की तरफ जा रहे युवक को तेज रफ्तार अनियंत्रित गैस सिलेंडर वितरक करने वाली पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे वह सड़क पर जा गिरा। लेकिन वहीं मात्र एक संजोग कहा जा सकता है। कि बगल से गुजर रही ट्रक के नीचे चला गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पिकअप लेकर पिकअप चालक मौके से भाग निकाल।
पिकअप चालक को पिकअप लेकर भागता देख ट्रक चालक भी ट्रक को मौके पर छोड़ कर वहां से भाग निकला। आसपास के लोगों द्वारा मुंडेरवा पुलिस को जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच कर मुंडेरवा पुलिस ने ट्रक व बाइक को कब्जे मे लेकर थाने ले गईमौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र के भिटहा गांव निवासी अवधराज पुत्र कृष्णा उम्र 22वर्ष शनिवार की रात लगभग आठ बजे अपनी प्लेटिना बाईक से अपने घर भिटहा पोस्ट गोनार थाना लालगंज जा रहा था। जैसे ही वह मुंडेरवा-महादेवा मार्ग पर स्थित मनिकौरा कला गांव के केवटहिया टोले के पास पहुंचा ही था। कि मुंडेरवा की तरफ से ही उसके पीछे चल रही आमंत्रित गैस सिलेंडर वितरक करने वाली पिकअप ने पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे सड़क पर जा गिरा।
लेकिन इस घटना को मात्र एक संजोग कहा जा सकता है। कि मौके पर बगल से गुजर रही ट्रक के नीचे चला गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पिकअप लेकर पिकअप चालक मौके से भाग निकाल। पिकअप चालक को पिकअप लेकर भागता देख ट्रक चालक भी ट्रक को मौके पर छोड़ कर वहां से भाग निकला।
सूचना पर मुंडेरवा थाना प्रभारी अभिमन्यु सिह मौके पर पहुंच कर दुर्घटना ग्रस्त बाईक और ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले गई। और लालगंज थाने में इसकी जानकारी दे कर परिजनों को सूचना दिया। और वहां के लोगों ने यह भी बताया कि अभी एक माह पूर्व वैवाहिक बंधन में बंधे युवक की इस मार्ग दुर्घटना में दर्दनाक मौत हुई है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की शुरुआत में ही आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
14 Jan 2025 22:37:12
ए.के. शर्मा ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन, नगर विकास, ऊर्जा विभाग, पुलिस...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List