बाइक और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर
On
ड्रमंडगंज। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के हलिया ड्रमंडगंज मार्ग स्थित महोगढ़ी गांव में शनिवार की रात बाइक और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार दो युवकों की मंडलीय चिकित्सालय पहुंचने पर मौत हो गई। वहीं एक युवक का प्रयागराज जिले के स्वरूप रानी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव निवासी 18 वर्षीय अंबुज अपने साथी 18 वर्षीय आनंद व 22 वर्षीय विपिन उर्फ गोलू के साथ रविवार रात साढ़े आठ बजे के करीब ड्रमंडगंज बाजार एक ही बाइक पर सवार होकर सामान लेने के लिए गए थे।
सामान लेने के बाद तीनों लोग घर वापस लौट रहे थे कि जैसे ही महोगढ़ी गांव स्थित जय दुर्गा इंटर कॉलेज के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने तीनों घायलों को उपचार हेतु न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज में भर्ती कराया जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुए पीएचसी हलिया रेफर कर दिया।
अंबुज और आनंद के परिजन उपचार हेतु पीएचसी हलिया ले गए वहीं विपिन के परिजन निजी साधन से उपचार हेतु प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी चिकित्सालय लेकर चले गए। पीएचसी हलिया के चिकित्सक विवेक खरे ने अंबुज और आनंद की हालत नाज़ुक देखते हुए बेहतर उपचार हेतु मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। परिजन उपचार हेतु मंडलीय चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सक ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया।दोनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
आनंद के बाबा सूर्य लाल ने बताया कि आनंद अवधेश का इकलौता पुत्र था।नाती की मौत से घर का चिराग बुझ गया। वहीं अंबुज तीन भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। दोनों युवकों की मौत की खबर मिलने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि रविवार की रात बाइक और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है। एक युवक का स्वरूप रानी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। अस्पताल के मेमो पर मृत युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मृत युवकों के परिजनों की ओर से अभी तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की शुरुआत में ही आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
14 Jan 2025 22:37:12
ए.के. शर्मा ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन, नगर विकास, ऊर्जा विभाग, पुलिस...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List