अधिवक्ता देवी प्रसाद अध्यक्ष व महामंत्री पद पर अधिवक्ता अशोक यादव ने मारी बाजी

अधिवक्ता देवी प्रसाद अध्यक्ष व महामंत्री पद पर अधिवक्ता अशोक यादव ने मारी बाजी

महराजगंज (रायबरेली) महराजगंज बार एसोसिएशन के  गठन को लेकर अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए मतदान हुआ जिसमें अधिवक्ता देवी प्रसाद अध्यक्ष पद पर विजयी हुए वहीं महामंत्री पद पर अधिवक्ता अशोक यादव ने जीत दर्ज की है,  अन्य पदों पर एकल नामांकन होने के कारण सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।  एडवोकेट पंकज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि अध्यक्ष पद पर देवी प्रसाद और रामसनेही यादव तथा महामंत्री पद पर अशोक यादव एवं सुखई राजपूत आमने-सामने थे।

कुल 93 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें देवी प्रसाद को 59 मत प्राप्त हुए और उनके प्रतिद्वंदी रामसनेही को 31 मत मिले वहीं 3 मत अवैध पाए गए इस प्रकार देवी प्रसाद 28 मतों से अध्यक्ष पद पर विजयी हुए वहीं महामंत्री पद के लिए कुल पड़े 93 मतों में से अशोक यादव को 62 तो वहीं उनके प्रतिद्वंदी सुखई राजपूत को 31 मत मिले और अशोक यादव 31 ही मत से विजई हुए।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विजय शंकर अवस्थी, कोषाध्यक्ष पद पर मोहन सिंह चौहान, वरिष्ठ कार्यकरिणी सदस्य पद पर मुकेश श्रीवास्तव, सदस्य ज्ञानेंद्र अवस्थी वरिष्ठ सदस्य पद पर अवधेश कुमार लोधी, सहित अन्य सभी पदों पर एकल नामांकन होने के कारण एल्डर कमेटी द्वारा सभी को निर्विरोध निर्वाचन घोषित किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता विद्या सागर अवस्थी, सुरेंद्र श्रीवास्तव, चंद्रोदय सिंह दीपू अवस्थी, शैलेन्द्र सिंह, सहित आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel