बीए के दो सौ छात्र छात्राओं को मिले स्मार्टफोन

स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के खिलें चेहरे

बीए के दो सौ छात्र छात्राओं को मिले स्मार्टफोन

लालगंज (रायबरेली)। युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए शासन की ओर से चलाई जा रही योजना के तहत बैसवारा डिग्री कॉलेज में सोमवार को स्मार्टफोन वितरित किए गए। बीए चतुर्थ सेमेस्टर के करीब दो सौ छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन दिए गए। स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधक देवेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि हमें तकनीकी का उपयोग अपनी पढ़ाई लिखाई में करना चाहिए। इससे जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। स्मार्टफोन का प्रयोग अपना भविष्य बनाने के लिए ही करें।
 
प्राचार्य प्रोफेसर शीला श्रीवास्तव ने कहा कि आज हम तकनीकी के युग में जी रहे हैं। इसलिए हमें तकनीकी का सदुपयोग करके गंभीर अध्ययन करने चाहिए। उन्होंने छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का सही उपयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह मुन्ना, प्रोफेसर महादेव सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र बहादुर सिंह  व विजय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी डॉ. रमेश चंद्र यादव ने बताया कि 200 से अधिक स्मार्टफोन छात्रों को वितरित किए गए। मंगलवार को बीए द्वितीय सेमेस्टर, बुधवार को बीए छठे सेमेस्टर व शुक्रवार को एमए और बीएससी के छात्रो को स्मार्टफोन एवं टैबलेट प्रदान किए जाएंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel