ट्रैफिक पुलिस कर्मियो को अब मिलेगा गर्मा गर्म खाना

ट्रैफिक पुलिस कर्मियो को अब मिलेगा गर्मा गर्म खाना

स्वतंत्र प्रभात। एसडी सेठी। राजधानी दिल्ली की सडकों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए पहल के तहत एक  मैसेज काॅल पर अब  स्पाॅट पर ही मिलेगा गर्मा-गरम ताजा खाना । दरअसल ट्रैफिक पुलिस ने अपने महकमें के करीब 1 लाख से अधिक ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को ताजा खाना स्पाॅट पर उपलब्ध कराने को लेकर एक योजना बनाई है।ट्रैफिक सूत्रों के मुताबिक इसके लिए बाकायदा  फूड ट्रक द्वारा दिल्ली की सडकों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए गर्मा गर्म खाना मुहैया कराया जाएगा। धीरे-धीरे इस सेवा को  आगे बढाया जाएगा। गौरतलब है कि अक्सर देखने में मिलता है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपने बीजी शेडयूल के कारण भूखे रह जाते है।

वहीं गर्मी, बरसात, आंधी,तूफान समेत वीआईपी  मूवमेंट के दौरान भी उन्हें लगातार अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहना पडता है। ऐसे में फूड ट्रक द्वारा खाना मुहैया कराने से थोडी राहत जरूर मिलेगी।  बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पहले से ही पूर्वी दिल्ली और नई दिल्ली के कुछ इलाको में मोबाइल कैंटीन वैन चला रही है।दिसंबर,2019 में पूर्व पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने रिजर्व स्टाफ के लिए कैंटीन वैन नाम के प्रोजेक्ट के तहत इस वैन की  शुरूआत की थी।।ऐसे में बीजी शिड्यूल और कठिन डयूटी परिस्थित की वजह से कई बार इन लोगो को भोजन करने तक की फुर्सत नहीं मिलती है। 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आलाधिकारी के मुताबिक दरअसल बहुत गर्मी या माॅनसून के दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मियो के लिए मूवमेंट के दौरान भोजन  मुश्किल हो जाता है।इसीलिए महकमें ने पोर्टेबल फूड सर्विस शुरू की है। अधिकारी के मुताबिक मेन्यू में दाल ,चावल,एक सब्जी,दो चपाती, वाली शाहकारी थाली होगी। मेन्यू वक्त-वक्त पर चेंज होता रहेगा। आलाधिकारी के मुताबिक फूड ट्रक की देख रेख तैनाती के वक्त  जिम्मा 1 इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी ,एक कांस्टेबल, और सब-इंस्पेक्टर और 1 ड्राइवर तैनात रहेगे।

माना जा रहा है कि कुछ दिनो में यह मोबाइल फूड ट्रक सडक पर दौडता  दिखाई  देने लगेगा।  बता दें कि अगर किसी खास ट्रैफिक सर्किल में लंच या डिनर की जरूरत पड़ती है तो ये वायरलेस सिस्टम मैसेज के जरिए प्रभारी इंस्पेक्टर को काॅल कर सकते हैं।ट्रैफिक पुलिस की इस योजना के तहत अब ड्यूटी पर भूखे नहीं खडे रहेगे ट्रैफिक  पुलिसकर्मी ,एक मैसेज  पर पहुंचेगा स्पाॅट पर फूड ट्रक,और   मिलेगा गर्मा गर्म भोजन।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel