बिना एलटी व टेक्नीशियन के बेखौफ संचालित अवैध पैथालॉजी सेंटर
कुकुरमुत्ते की तरह नगर व ग्रामीण क्षेत्रों मे संचालित अवैध पैथालॉजी सेंटर फिर भी कार्यवाही शून्य
On
मात्र कागजी खानापूर्ति कर स्वास्थ विभाग बलरामपुर बन रहा मियॉमिट्ठु
बलरामपुर बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर तहसील क्षेत्र में कुकुरमुत्ते की तरह उपज रहे अवैध पैथालॉजी सेंटर व जांच केंद्र अवैध रूप से बेखौफ चल रहा है । कई अल्ट्रासाउंड सेंटर एंव पैथालांजी बिना मानक और नियम के बेखौफ संचालन हो रहे है ।वही जिम्मेदार अफसर की भूमिका संदिग्ध नजर आरहा है और वह मौन बने है।
वही आपको बतादे कि बिना चिकित्सीय डिग्री प्राप्त किए साधारण और अप्रशिक्षित लोग मरीजों का अल्ट्रासाउंड व अन्य जांच कर रहे है।
और सरकारी ,निजी अस्पताल एंव ग्रामसभा के एएनएम सेंटर एव आशा बहुओं के माध्यम से मरीजों को ऐसे जगहों पर भेजा जा रहा है जहां उन्हें मोटी रकम मिल सके। इसी क्रम में जब उत्तर प्रदेश शासन ने मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सेवा देने के लिए भले ही कितनी सख्त क्यों न हो लेकिन इसका असर जनपद के तहसील तुलसीपुर में कही दिखाई नही पड़ रहा है ।
सूत्रों के मुताबिक इन अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर व पैथालाजी का संचालन बगैर सोनोलाजिस्ट और एलटी के किया जा रहा है। जैसे ही किसी जांच टीम के आने की भनक लगती है तुरंत अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर व पैथालाजी प्रबंधक शटर गिराकर बंद कर देते है।आलम यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जमे झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा पर्ची बना कर उन्हीं अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भेजा जाता है जहां उन्हें अच्छी कमीशन प्राप्त होता है बिना अनुभव वह डिग्री के बैठे लड़कों के द्वारा किए गए जांच से जहां संचालकों को अच्छा मुनाफा हो रहा है वहीं मरीजों का शोषण हो रहा है।
हाल यह है कि अप्रशिक्षित जांच कर्मियों के गलत रिपोर्ट के कारण मरीजो की जान भी जाने की बात भी अक्सर देखने को मिलती है किसी को मर्ज कुछ और रिपोर्ट कुछ देने के कई मामले सामने आरहे जिसमे मरीजो का इलाज गलत हो जाता है और रिपोर्ट के आधार पर इलाज में मरीजो को स्वास्थ्य लाभ न मिल कर जान के लाले पड़ जाने की बात होती है । वही इस सम्बंध स्वास्थ विभाग बलरामपुर जांच और कार्यवाही के नाम पर सिर्फ कागजी कोरम पूरा करता नजर आता है और चुनिंदा पैथालॉजी व जांच सेंटर की जांच का फोटू शूट कर खुद मियां मिट्ठू बना नजर आता है ।
वही अगर जांच अधिकारीयो के जांच की बात की जाय तो तमाम ऐसे जांच सेंटर धड़ल्ले से संचालित है जिनका स्वास्थ विभाग में रजिस्ट्रेशन तक नही जिसकी जानकारी स्वास्थ विभाग के मांगे जनसूचना के जवाब में बताया जा रहा है कि मात्र इतने पैथालॉजी हमारे यहां रजिस्टर्ड है फिर बाकी पर क्यो नही चल रहा स्वास्थ विभाग का डंडा य यह मान लिया जाए कि अवैध संचालित केंद्रों से जिम्मेदार अधिकारियो को मोटा माल पहुचता है जिसके कारण उनपर स्वास्थ विभाग बलरामपुर मेहरबान है और कार्यवाही करने से बचता रहा है। इस संबंध में स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ सुमन्त सिंह चौहान को फोन लगाया गया तो उनका फोन नही उठता फिर किसी ख़बर पर पक्ष कैसे मिले और अगर स्वास्थ विभाग की कोई शिकायत य सूवल।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की शुरुआत में ही आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
14 Jan 2025 22:37:12
ए.के. शर्मा ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन, नगर विकास, ऊर्जा विभाग, पुलिस...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List