धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी लोग ने किया भगवान का भजन-कीर्तन।
On

पकड़ीदयाल प्रखंड के पंडितपुर शिव मंदिर पर भगवान श्रीकृष्ण जी की मूर्ति रखकर भगवान विष्णु के आठवें अव्तार और महान कर्म योगी भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पर्व हर्षोल्लास के साथ सोमवार को मनाया गया। इस त्योहार के प्रति महिलाओं और बच्चों में उत्साह देखने को मिला। दिनभर श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पारंपरिक रीति रिवाज एवं पूरे भक्ति भाव के साथ श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर भगवान श्रीकृष्ण-राधा की पूजा की। पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्र मंदिरों में पूजा अर्चना की गई।
शाम होते ही हर मदिरों में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ उमड आई। घरों में लोगों ने ननहे-मु्रे बच्चों को आकर्षक ढंग से राधा-कृष्ण के रूप में सजा कर बांसुरी, मुकुट, मोरपंख,आभूषण, पहनाकर आकर्ष्क रूप से सजाया गया और कान्हाजी का सुंदरव मनमोहक सरूप को अभिनीत किया गया। भगवान श्रीकृष्ण के अक्तारसे संबंधित भजन- कीर्तन का आयोजन किया गया। पूज नोत्सव का दौर सुबह से लेकर रात भरचलता रहा। मंदिर के अध्यक्ष शिव जी साह तथा युवा समाज सेवा समिति के अध्यक्ष मंदीप कुमार,सचिव पप्पू कुमार पंडित उपसचिव राजेश गुप्ता,अरुण तिवारी, धनिल कुमार,रंजीत पंडित, छोटन तिवारी,हुलाश पासवान,नंदू मुखिया,बिनोध साह,सुरेंद्र पंडित,नागा बैठा,किसनाथ पंडित,हरी नारायण पंडित,रघुनाथ पंडित सहित काफी संख्या में भक्त गण उपस्थित थे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

02 Apr 2025 21:22:13
नयी दिल्ली सुप्रेम कोर्ट ने कहा कि झूठा मामला दर्ज करने का आरोपी पुलिस अधिकारी यह दावा नहीं कर सकता...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List