जेडी ने सीएचसी के स्वास्थ्य सेवाओं का जाना हाल
सीएचसी रुद्रपुर और पिपराधौला कदम का किया निरीक्षण
On
देवरिया। संयुक्त निदेशक (जेडी) डॉ अरविन्द श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर और पिपराधौलाकदम में शासन से अनुमन्य स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। मरीजों से जांच, इलाज व दवा वितरण आदि के बारे में जानकारी ली। इसके बाद अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समोगर का मुआयना कर स्थिति को जाना। संयुक्त निदेशक ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर एडी हेल्थ डॉ एनपी गुप्ता और सीएमओ डॉ राजेश झा से मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने पर चर्चा किया।
जेडी डॉ अरविन्द श्रीवास्तव सबसे पहले सीएचसी रुद्रपुर पहुंचे। यहां पर मौजूद रोगियों तथा उनके परिजनों से शासन से मिलने वाली सुविधा के बारे में जानकारी ली। आक्सीजन प्लांट, दवा वितरण, ओपीडी, इमरजेंसी सेवा तथा दवा की उपलब्धता को देखा तथा इससे संबंधित जरुरी दिशा निर्देश दिए। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी लेने के बाद साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इसके बाद परिसर की साफ सफाई पर जोर देते हुये कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इसके बाद जेडी डॉ श्रीवास्तव सीएचसी पिपराधौला कदम पहुंचे। यहां भी उन्होंने आपातकालीन सेवाएं, अभिलेखों का रखरखाव, वार्डों की व्यवस्था, दवा भंडार कक्ष आदि का गहनता से निरीक्षण किया। इसके साथ ही आक्सीजन प्लांट सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जाना। कहा कि शासन से मिलने वाली सभी सुविधाएं जरुरतमंदों को हर हाल में मिलनी चाहिए। शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि शासन की नीति सभी जरुरतमंद को बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाना है। इसमें किसी प्रकार की कोताही क्षम्य नहीं है। इसके बाद जेडी ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर एडी हेल्थ डॉ एनपी गुप्ता और सीएमओ डॉ राजेश झा से मुलाकात किया।इस दौरान डिप्टी सीएमओ डा. हरेंद्र , जिला मलेरिया सीपी मिश्रा, डीटीओ डॉ रंजीत, सहायक मलेरिया अधिकारी सुधाकर मणि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की शुरुआत में ही आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
14 Jan 2025 22:37:12
ए.के. शर्मा ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन, नगर विकास, ऊर्जा विभाग, पुलिस...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List