निपुण भारत मिशन के तहत फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी (एफएलएन) का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथमि बैच का शुभारंभ बुधवार को हुआ

निपुण भारत मिशन के तहत फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी (एफएलएन) का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथमि बैच का शुभारंभ बुधवार को हुआ

उतरौला(बलरामपुर) निपुण भारत मिशन के तहत फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी (एफएलएन) का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथमि बैच का शुभारंभ बुधवार को हुआ। बीआरसी उतरौला में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में 50 अध्यापकों ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया। खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री सुनीता वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में अध्यापकों को हिदी और गणित के अलावा अंग्रेजी विषय को पढ़ाने का भी तरीका बताया जा रहा है। उनके मुताबिक हर सत्र की शुरुआत में अध्यापकों की एक पूर्व परीक्षा जाता है जिसमें उन्हें पंद्रह प्रश्नों के उत्तर चार विकल्पों में से चयन करके लिखने होते हैं।

प्रशिक्षण सत्र के अंतिम दिन भी अध्यापकों को एक प्रश्नपत्र दिया जाता है और उससे पता चलता है कि अध्यापकों को इस प्रशिक्षण का कितना फायदा मिल रहा है। हर बैच में 50 की संख्या में अध्यापकों को चार-चार दिनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खास बात यह है कि निपुण भारत में केवल भाषा और गणित पर केंद्रित किया जा रहा है । पठन-पाठन के नए तौर तरीके सीखकर अध्यापक विद्यार्थियों को नई तरह से विषयों को पढ़ाएंगे।
 
IMG-20240828-WA0016प्रशिक्षक विजय कुमार यादव व कृष्ण कुमार ने प्रथम दिन शिक्षकों को नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित शिक्षण प्रशिक्षण का उद्देश्य एवं परिचय, एकेडमिक वर्ष 24-25 में पाठ्य पुस्तक कार्यपुस्तिका एवं अन्य शिक्षण अधिगम सामग्रियों के उपयोग की रणनीति को समझना, एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ पुस्तकों को समझना, पाठ्य पुस्तक आधारित कार्य पुस्तिका की समग्र समझ पठान अभ्यास एवं प्रवाह पूर्ण पठान अभ्यास को समझना, एकेडमिक वर्ष 2024- 25 के शिक्षक संदर्शिका की समग्र समझ के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए विस्तार पूर्वक बताया गया।
 
एआरपी मलिक मुनव्वर, शिक्षक मोहम्मद अयूब, रजिया परवीन, नूरुद्दीन खान, मसियत फातिमा, शैलजा, अमृता, कंचन लता, जितेंद्र श्रीवास्तव, सीमा खान, फूलचंद, अनिल वर्मा, शाहीन बानो, रंजना, मंजू रानी, उर्मिला, तबस्सुम, राइना बानो, पूजा, एकता, पल्लवी, प्रगति इरम,नीतू, कलीम, सुनीता, नंदिनी, कुमकुम, मनोरमा, माधुरी सुमित शिक्षामित्र मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता