आगामी त्यौहारों में सुरक्षा के लिए दक्षिण की पुलिस ने कसी कमर
पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार ने पीस कमेटी के सदस्यों के साथ की बैठक
कानपुर। आगामी त्यौहारों यथा गणेश पूजा, बुढ़वा मंगल, अनंत चतुर्दशी एवं विश्वकर्मा पूजा को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 06.09.2024 को नौबस्ता थाना क्षेत्र में पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार द्वारा एक बैठक आहूत की गई।बैठक में पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि त्योहारों के समय भाई चारा कायम रहे और बिना किसी अराजकता के त्योहार सम्पन्न हो।
बैठक में उपरोक्त त्योहारों के आयोजन कर्ताओं, पीस कमेटी के सदस्यों व दक्षिण जोन के पुलिस अधिकारीयों के साथ मीटिंग में सभी के विचार लिए गए। और पुलिस उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए।आहूत की गयी, सम्बन्धित समस्त लोगों से अपील की गई कि वह त्योहारों को मनाएं लेकिन किसी को परेशानी भी नहीं होनी चाहिए। पुलिस उपायुक्त ने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये । इस दौरान एसीपी नौबस्ता भी मौजूद रहे।
Comment List