बसना गांव पहुंचा सीआरपीएफ जवान का शव, मचा कोहराम ।

 बसना गांव पहुंचा सीआरपीएफ जवान का शव, मचा कोहराम ।

फूलपुर। छत्तीसगढ़ में हादसे का शिकार हुए सीआरपीएफ जवान महेन्द्र कुमार का शव रविवार दोपहर बाद गांव पहुंचा तो उनके अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सीआरपीएफ जवानों ने सलामी दिया। इसके बाद परिजन जवान के शव का झूंसी के छतनाग घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। हादसे से उसकी पत्नी, बच्चों व माता-पिता भाई, बहन व परिजनों में कोहराम मचा है।
 
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बसना गांव के रहने वाले किसान रामअधार यादव के तीन बेटे व एक बेटी में सबसे बड़े बेटे महेन्द्र कुमार 39 सीआरपीएफ में तैनात थे।  इन दिनों महेन्द्र कुमार की तैनाती छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ की 111वीं बटालियन बारसूर के नक्सल विरोधी प्रशिक्षण केन्द्र में थी। जहां शुक्रवार शाम करीब 3 बजे अचानक मौसम खराब हुआ और बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से महेन्द्र कुमार की जान चली गई। सीआरपीएफ जवान के मौत की खबर घर पहुंची तो उसकेे माता-पिता के जहां होश उड़ गए, वहीं पत्नी आरती यादव व दो बेटियों के आंखो से आसू नहीं थम रहे। रविवार दोपहर बाद मृतक जवान का शव गांव पहुंचा और सलामी के बाद झूंसी के छतनाग घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनकी शव यात्रा में क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel