शंकरगढ़ में चल रहे हैं बिना रजिस्ट्रेशन के पैथोलॉजी सेंटर।
अधिकारियों के संज्ञान में फिर भी नहीं हो रही है कार्रवाई।
On
शंकरगढ़ (प्रयागराज) ।विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र में इन दिनों जनता के स्वास्थ्य के साथ भयंकर लापरवाही बरती जा रही है। स्थिति यह बन चुकी है कि हर गली मोहल्ले और गांव में बिना रजिस्ट्रेशन फर्जी ढंग से पैथोलॉजी सेंटर खोल करके लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
ताज्जुब की बात ये है कि शंकरगढ़ में इस समय दो दर्जन पैथोलॉजी सेंटर खुले हैं जहां पर अयोग्य व्यक्ति बैठकर लोगों के शरीर का परीक्षण कर रहे हैं और उन्हीं के द्वारा रिपोर्ट तैयार करके कमीशन में सेट डॉक्टर द्वारा दवाइयां लिखी जाती हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पैथोलॉजी खोलने का रजिस्ट्रेशन किसी के पास है ही नहीं, और अवैध तरीके से पूरे शंकरगढ़ में यह धंधा फल फूल रहा है। इतने सालों से चल रहे अवैध पैथोलॉजी केंद्रों के खिलाफ आखिर कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
सीएचसी शंकरगढ़ के सामने खुले आधा दर्जन पैथोलॉजी सेंटर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ के सामने खुले आधा दर्जन पैथोलॉजी सेंटर में दिनभर लोगों की भीड़ जमा रहती है आखिर स्वास्थ्य केंद्र में सारी जांच की व्यवस्था होने के बाद भी अधिकारियों के नाक के नीचे बिना रजिस्ट्रेशन कोई पैथोलॉजी सेंटर कैसे खोल सकता है। शंकरगढ़ मार्केट के अंदर बिना रजिस्टर पैथोलॉजी सेंटर झोलाछाप डॉक्टर एवं अवैध रूप से चल रही क्लिनिक के डॉक्टरों द्वारा जांच में 40 पर्सेंट कमीशन लेकर अपने-अपने संबंधित पैथोलॉजी सेंटरों को भेजते हैं और गरीब असहाय मरीज उनकी लापरवाही का शिकार हो जाते हैं। झोलाछाप डॉक्टर पैथोलॉजी सेंटरों को कंप्लीट जांच लिख देते हैं और एक व्यक्ति की जांच लगभग 1300 से 1500 के बीच में होती है और लोगों को उनके गोरख धंधे का शिकार होना पड़ता है।
शंकरगढ़ में खुले पैथोलॉजी सेंटर नहीं करते हैं किसी मानकों को पूरा
पैथोलॉजी लैब खोलने के लिए मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया पैथोलॉजी में मास्टर डिग्री होना अति आवश्यक है। पैथोलॉजी केंद्र खोलने के लिए और उसके मानकों को पूरा करने के लिए पूरे स्टाफ को योग्य होना अति आवश्यक है लेकिन शंकरगढ़ क्षेत्र में खुले पैथोलॉजी सेंटर पूर्ण रूप से संदेह के घेरे में है और बिना सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। लगातार लापरवाही भरे और अवैध पैथोलॉजी सेंटरों पर कार्रवाई होती है या फिर अधिकारी अभी भी लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करवाते रहेंगे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
यह तो कानूनी प्रावधानों को घोर उल्लंघन है’, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को पलटा
20 Dec 2024 16:57:48
प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक नाबालिग से बलात्कार के दो आरोपी को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दी...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List