थाने पर सुनवाई न होने पर पुलिस आयुक्त से की शिकायत

थाने पर सुनवाई न होने पर पुलिस आयुक्त से की शिकायत

ताजा मामला इटौंजा से है जहां पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आज सुबह लगभग 8:00 बजे वह अपनी  7 साल की बिटिया को लेकर सौंच करने गई थी तभी महेश त्रिवेदी, गुलऊ और लखन वहां आ धमके चुंकि इनका मुझसे पुराना जमीन का विवाद चल रहा है जिससे खुन्नस खाए ये तीनों लोग मेरी छोटी बच्ची का मुंह दबाकर उठाकर ले जाने लगे तभी मैने शोर मचाया  जिससे परिवार और आस पास के लोग आ पहुंचे फिर ये लोग मेरे और मेरे परिवार के साथ मारपीट की।
 
मेरे सर में और मेरी सास के हाथ में काफ़ी चोट आई है। साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया तथा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।पीड़िता के अनुसार जब इसकी शिकायत लेकर वह थाने पर गई तो वहां से इसे गाली गलौज करके भगा दिया गया।जिससे मजबूर होकर पीड़िता ने मुख्य्मंत्री पोर्टल और पुलिस आयुक्त से आज इसकी शिकायत की है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|