लगातार बारिश से बिजली व्यवस्था हुई बेपटरी, हाई वोल्टेज की समस्या बताने को विद्युत जेई ने ग्रामीणों का नहीं उठाया फोन

लगातार बारिश से बिजली व्यवस्था हुई बेपटरी, हाई वोल्टेज की समस्या बताने को विद्युत जेई ने ग्रामीणों का नहीं उठाया फोन

पीलीभीत/पूरनपुर जहां गुरुवार से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी, तो वहीं रात होते ही बारिश के साथ तेज हवा चलने से बिजली व्यवस्था वे पटरी हो गई। बारिश और तेज हवाओं के कारण कई जगह पर बिजली के पोल गिर गए तो कहीं बिजली के पोल और तारों पर पेड़ गिर गए। जिसकी वजह से पूरनपुर में पूरी रात सप्लाई बाधित रही, और पूरा शहर रात भर अंधेरे में डूबा रहा, वहीं गुरुवार की रात में रात भर बारिश होने से समस्या बनी रही, अगले दिन दोपहर बाद लाइट तो आई लेकिन लाइट आने के साथ ही हाई वोल्टेज की समस्या बनी रही, जिससे लाइट के आने से किसी को कोई फायदा नहीं हुआ, उल्टा कई घरों के विद्युत उपकरण भी फुंक गए।
 
जिसमें मोहल्ला खानका निवासी शिबू खा को स्कूटी का चार्जर, बबलू खा की एलईडी सहित काफी लोगों के कीमती विद्युत उपकरण भी फूक गए। जिस संबंध में लोगों ने जब विद्युत विभाग पूरनपुर के जेई को फोन किया तो, उनका आरोप है कि विधुत जेई पूरनपुर ने उनका फोन नहीं उठाया, वही हाई वोल्टेज की समस्या के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लगातार बारिश होने के कारण कई जगह जल भराव की समस्या हुई और लोगों को आवागमन में काफी असुविधाओं सामना करना पड़ा।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel