पुलिस गश्त ना होने से ग्रामीणों को खुद जागकर करनी पड़ रही है अपने घरों की रखवाली

हरौनी चौकी में स्टाफ की कमी, पूरे नहीं है सिपाही

पुलिस गश्त ना होने से ग्रामीणों को खुद जागकर करनी पड़ रही है अपने घरों की रखवाली

कुम्भकर्णी नींद में सो रहे हैं पुलिस के अफसर

लखनऊ। बन्थरा थाने की हरौनी क्षेत्र में इन दिनों चोरों के आतंक से ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ। पुलिस के कमजोर गस्त से ग्रामीण स्वयं अब रात्रि गस्त अपने अपने गाँव में खुद रात रात जागकर रतजगा कर रहे हैं।
हरौनी निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल कुमार सिंह माखन व हरौनी गाँव की निवासी आशा सिंह " बच्चा लाल दीदी ने कहा कि पुलिस की रात्रि गस्त कमजोर है इसलिए अब  लोग स्वयं जागकर रखवाली कर रहे हैं।
 
हरौनी चौकी सिर्फ चार सिपाहियों और एक दरोगा के भरोसे चल रही है जबकि चौकी क्षेत्र के दायरे में लगभग 2 दर्जन गाँव आते हैं और लगभग 50 किलोमीटर का क्षेत्रफल है। लेकिन पुलिस कमिश्नर को और न ही डीसीपी दक्षिणी को ही इस की फिक्र है कि चौकी हरौनी में सिपाहियों का स्टाफ़ बड़ा दिया जाए लेकिन स्टाफ बढ़ाना तो दूर कभी चौकी हरौनी के हालातों को देखना भी ऊचित नहीं समझ रहे हैं। इसके अलावा चौकी हरौनी पुलिस के पास अपने संसाधन के अलावा सरकारी संसाधन की व्यवस्था तक नहीं है जिससे वो पूरे क्षेत्र में गस्त कर सके और ग्रामीण आराम से रात्रि में सो सकें।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel