बाइक की टक्कर से कावड़िया हुआ घायल, साथी कावड़ियों ने चौकी का किया घेराव
On
डलमऊ रायबरेली-गंगा तट डलमऊ से जल भरकर अवसानेश्वेर महादेव मंदिर हैदरगढ़ जा रहे कावडियो को पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने टक्कर मार दिया।टक्कर लगने से एक कावड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया।यही नहीं बाइक सवार से हुई आपसी कहासुनी के बीच घायल कावड़िया को बाइक चालक और उसमे सवार लोगों द्वारा मारपीट करने लगे।जिससे साथ चल रहे अन्य कावड़िया अक्रोशित हो गए और विवाद कर रहे बाइक चालक को पकड़ कर नजदीकी चौकी ले गए।जहां पर आक्रोशित कावड़ियो द्वारा चौकी का घेराव कर लिया गया।
सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस द्वारा कार्यवाही का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया गया और घायल कावड़िया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर उपचार कराया गया।घायल कावड़िया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। शनिवार को सुबह गंगा तट डलमऊ पर बम कांवरिया संघ सेमरौता अमेठी के लगभग दो दर्जन से अधिक भक्तों द्वारा गंगा स्नान के बाद जल लेकर अवसानेश्वर महादेव मंदिर हैदरगढ़ जलाभिषेक करने के लिए जाते समय रायबरेली डलमऊ मार्ग पर घुरवारा कस्बे में पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने कावड़ियों के साथ चल रहे अमन सिंह पुत्र शिव कुमार सिंह को टक्कर मार दिया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और जमीन पर गिर पड़ा।
साथी कावड़ियों की बाइक चालक के साथ कहासुनी होने लगी। इतने में बाइक सवार और उसके सहयोगियों द्वारा घायल अमन सिंह के साथ हाथापाई करने लगे।जिससे साथ चल रहे अन्य कांवडिये अक्रोशित हो गए और बाइक चालक को पकड़कर नजदीकी चौकी घुरवारा ले गए और साथ में चल रहे अन्य सैकड़ो कावड़ियों द्वारा चौकी घुरवारा का घेराव कर लिया।विवाद को बढ़ता देख सूचना पर मौके पर पहुंची डलमऊ पुलिस द्वारा घायल कावड़िया अमन सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ ले गए जहां पर उसका उपचार कराया गया और अन्य सहयोगियों को समझा बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया गया।कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि घायल कावड़िया अमन सिंह की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की शुरुआत में ही आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
14 Jan 2025 22:37:12
ए.के. शर्मा ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन, नगर विकास, ऊर्जा विभाग, पुलिस...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List